★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
मुंबई बीजेपी अध्यक्ष/ विधायक आशीष शेलार कहा ने कहा पिछले ढाई वर्षों के सभी अँधेरे, अवसाद को दूर कर महाराष्ट्र को विकास के प्रकाश की ओर ले जायेगा यह बजट
♂÷राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज विधानसभा में महाराष्ट्र का बजट पेश किया। जिसमें राज्य के गरीबों, मेहनतकशों, कामगारों, मजदूरों के पसीने, श्रम, भगवान और उनकी रोटी को महत्व दिया गया है।उसके लिए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस को बधाई।
उक्त प्रतिक्रिया विधायक व बीजेपी मुम्बई अध्यक्ष एड.आशीष शेलार ने देते हुए आगे कहा कि ये वो बजट है जो राज्य की जनता जो चाहती है वो देती है,ये वो बजट है जो विकास यात्रा, गांव के मेले और कार्यकर्ताओं की डिंडी के साथ जाता है।
मुम्बई अध्यक्ष ने अपनी बात आगे रखी कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए नारे “सबका साथ, सबका विकास और सबका प्रयास” के अनुसार आज का बजट महाराष्ट्र को भविष्य में स्थापित करने वाला है।
विधायक आशीष शेलार ने कहा कि यह बजट आशावाद का एक नया संकल्प है जो पिछले ढाई वर्षों के सभी अंधेरे, अवसाद और निरंतर चीखों को दूर करेगा और आधुनिक महाराष्ट्र को प्रकाश की ओर ले जाएगा।