(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ सपा जिलाध्यक्ष नें झंडारोहण के पश्चात राष्ट्रगान गाकर शहीदों को किया नमन
गणतंत्र दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी जौनपुर के अल्फस्टीनगंज स्थित ज़िला कार्यालय पर झंडारोहण जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने किया।तत्पश्चात पार्टीजनों ने राष्ट्रगान गाकर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
इस अवसर पर गणतंत्र दिवस समारोह को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य ने कहा कि देश को बाबासाहब डॉ भीमराव अंबेडकर ने एक अद्वितीय संविधान दिया है जिसमें सभी के समान अधिकार निहित हैं लेकिन कुछ लोग इस संविधान का तथा बाबासाहब का सम्मान नहीं करते।
आज हम उन महापुरुषों के प्रति की कृतज्ञता ज्ञापित करते हैं।
गणतंत्र दिवस समारोह को पूर्व विधायक मोहम्मद अरशद खान ने भी संबोधित किया।
इस अवसर पर पूर्व एमएलसी लल्लन प्रसाद यादव, प्रदेश सचिव हिसामुद्दीन शाह, कलीम अहमद, ज़िला उपाध्यक्ष गण श्यामबहादुर पाल, श्रवण जायसवाल, अनवारूल हक गुड्डू, महेंद्र यादव नैपाल, हीरालाल विश्वकर्मा, इरशाद मंसूरी, सुशील श्रीवास्तव, अरशद कुरैशी, अजय मौर्य, शकील मंसूरी, धीरज बिंद, फिरोज़ पप्पू, कमाल आज़मी, रेयाज़ आलम, सेराज दरोगा, अज़ीज़ फरीदी, अशफाक मंसूरी, अल्मास सिद्दीकी अशोक नायक, आनंद गुप्ता, दिलीप प्रजापति सहित सैकड़ों सपाजन उपस्थित रहे।
समारोह का संचालन ज़िला महासचिव आरिफ हबीब ने किया।