(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ मंत्री शंभू राज देसाई के सरकारी आवास पवागढ पर सुबह पहुँच कर मुख्यमंत्री नें पूर्व गृहमंत्री को अर्पित की विनम्र श्रद्धांजलि
आज सोमवार को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस नें अपने मंत्री मंडलीय सहयोगी शम्भू राज देसाई के पिता और महाराष्ट्र के पूर्व गृहमंत्री बाला साहब देसाई के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर विनम्र श्रद्धांजलि देते हुए नमन किया।

मुख्यमंत्री नें कहा कि बाला साहब देसाई जी एक जननेता थे वह जन सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते थे और गृहमंत्री रहने के दौरान उन्होंने अपनी प्रशासनिक क्षमता का बखूबी प्रदर्शन किया था।
आज बजट सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व मुख्यमंत्री फड़नवीस मंत्री शंभू राज देसाई के सरकारी आवास पावनगढ पर पहुँचे जहां पर उनका स्वागत अभिनंदन मंत्री देसाई नें किया।