मुकेश सेठ
मुंबई
√ भिण्ड जिले में घर-घर जाकर चला रहे सदस्यता अभियान चला रहे बीजेपी कार्यकर्ता
मध्य प्रदेश के भिंड जनपद में जनसंघ के संस्थापक, प्रखर राष्ट्रवादी एवं महान विचारक पंडित दीनदयाल उपाध्याय की 108वीं जयंती को भाजपा कार्यकर्ताओं ने समर्पण दिवस के रूप में मनाया।
इस अवसर पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जिला कार्यालय पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय की तस्वीर पर माल्यार्पण कर याद किया एवं भाजपा कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने सदस्यता अभियान के तहत घर जाकर नए सदस्यों को जोड़ा।
इस अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अतुल रमेश पाठक ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एक नया विचार समाज को दिया कि हमें ऐसी राजनीति करनी है कि जैसा मैं अपने परिवार के लिए सोचता हूं, वैसा मैं सबके लिए सोचूं।
जैसी सुविधाएं मुझे चाहिए वैसी सुविधाएं सबको मिलनी चाहिए।जनसंघ के रूप में पंडित दीनदयाल उपाध्याय ने एक छोटा सा पौधा लगाया था। वह आज भाजपा पार्टी के विशाल वट वृक्ष के रूप में आज विश्व का सबसे बड़े राजनीतिक दल के रूप में स्थापित हुआ है।
इस अवसर पर जिला महामंत्री मनोज अनंत,किसान मोर्चा जिला महामंत्री धर्मेंद्र टंटी राजावत,जिला सह कार्यालय मंत्री रोहित शाक्य,युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष शिवांकर सिंह भदोरिया, किसान मोर्चा जिला मंत्री महेंद्र कुशवाहा, युवा मोर्चा जिला कार्यालय मंत्री अनिल कोरकू,युवा मोर्चा जिला सह कोषाध्यक्ष सौरव जैन,सुरेंद्र सोलंकी,प्रदीप भदौरिया,राहुल सिंह गुर्जर आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।