(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ प्रधानमंत्री मोदी देश में हर किसी को काम दिलाने के लिए चौबीसों घंटे कर रहे काम कहा कैबिनेट मंत्री नें
√ “करियरच्या नव्या दिशा” पुस्तक के विमोचन पर मंत्री ने कहा कौशल विकास,स्वरोजगार,उधमिता विभाग कर रहा तेजी से कार्य
महाराष्ट्र के कौशल विकास मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा ने विश्वास व्यक्त किया है कि महाराष्ट्र के युवाओं को रोजगारोन्मुख पाठ्यक्रमों की गहन जानकारी देनेवाली पुस्तक “करियरच्या नव्या दिशा” निश्चित रूप से उपयोगी होगी।
महाराष्ट्र सरकार के कैबिनेट मंत्री मँगल प्रभात लोढ़ा मुंबई नगर निगम में “करियरच्या नव्या दिशा” पुस्तक के विमोचन के अवसर पर बोल रहे थे।
लोढ़ा ने कहा कि, ”राज्य के युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार मिले, इसके लिए राज्य का कौशल विकास, स्वरोजगार, उद्यमिता विभाग गतिशील रूप से कार्य कर रहा है। विभिन्न गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। मुख्यमंत्री युवा कार्य प्रशिक्षण योजना हाल ही में कौशल विकास विभाग और मुख्यमंत्री जन कल्याण प्रकोष्ठ के माध्यम से शुरू की गई है। उन्होंने युवाओं से इस योजना का लाभ उठाने की भी अपील की।
इस पुस्तक के लेखक महाराष्ट्र के सेवानिवृत्त सूचना निदेशक देवेंद्र भुजबल हैं। मंत्री लोढ़ा ने भुजबल को बधाई दी कि जिसे परिश्रमपूर्वक और गहन अध्ययन के साथ उन्होंने लिखा है।
इस पुस्तक में भारत सरकार, महाराष्ट्र सरकार और अन्य राज्य सरकारों के लगभग 700 पाठ्यक्रम शामिल हैं। यह पुस्तक निश्चित रूप से युवाओं को उनके जुनून को जानकर अपना करियर चुनने में मदद करेगी। यदि वे अपनी रुचि के अनुसार करियर चुनें तो ये युवा बिना थकान, बोरियत या तनाव महसूस किए अपना जीवन और कैरियर सफ़ल बना सकते हैं।