(राजेश बैरागी)
( गौतम बुद्ध नगर)
√ लोजिक्स सिटी डेवलपर्स की जांच, आर्थिक अपराध शाखा को, थ्री सी व जीएसएस का मामला भेजा गया आईबीबीआई को
नोएडा प्राधिकरण और फ्लैट बायर्स के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में मैसर्स लोजिक्स सिटी डेवलपर्स प्रा लि के चारों प्रमोटर्स के खिलाफ आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम ने बताया कि इस बिल्डर को 2011 में सेक्टर 143 में 100080.98 वर्गमीटर का भूखंड संख्या जीएच-2 आवंटित किया गया था। बिल्डर द्वारा तृतीय पक्ष अधिकार सृजित कर धन अर्जित किया गया परंतु न तो प्राधिकरण की देनदारियों का भुगतान किया और न समय पर निर्माण कार्य ही पूरा किया।
प्राधिकरण का कहना है कि आवंटित भूखंड से प्राप्त धन को बिल्डर द्वारा कहीं ओर लगाया गया है। प्राधिकरण ने बिल्डर कंपनी के चार प्रमोटर्स देवेन्द्र मोहन सक्सेना, शक्ति नाथ, विक्रम नाथ व सुश्री मीना नाथ के विरुद्ध आर्थिक अपराध शाखा दिल्ली में मुकदमा दर्ज कराया है। इसी प्रकार थ्री सी प्रोजेक्ट्स प्रा लि को आवंटित भूखंड संख्या जीएच-1ए, सेक्टर 168(लोटस जेस्ट) तथा मैसर्स जीएसएस प्रॉकोन प्रा लि को आवंटित भूखंड संख्या जीएच-1सी, सेक्टर 143 बी में वित्तीय अनियमितताओं के लिए दोनों बिल्डरों का मामला आईबीबीआई को संदर्भित किया गया है। उल्लेखनीय है कि मुख्य कार्यपालक अधिकारी लोकेश एम द्वारा ऐसे बिल्डरों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है जो प्राधिकरण और फ्लैट बायर्स के साथ धोखाधड़ी कर रहे हैं।