(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
✓ चंद्र सरोवर के तट स्थित मुक्ताकाशीय रंगमंच पर सूरदास जी के पदों पर हुआ गायन और नृत्य
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने चंद्र सरोवर (परासोली) के तट पर स्थित मुक्ताकाशीय रंगमंच पर सूरदास जी के पदों के गायन का कार्यक्रम आयोजित कराया।
इस मौके पर सूरदास जी का भजन- “चरण कमल बंदों हरिराई” पर जब भागवताचार्य प. पूर्ण प्रकाश कौशिक ने गायन किया तो मंच पर कलाकारों के नृत्य के साथ दर्शक दीर्घा में मौजूद भक्त महिला व पुरुष झूम उठे।
भागवताचार्य प.कौशिक ने अगला पद- “निर्बल के बल राम, हों एक बात नई सुन आई, मैं नहीं माखन खायो, मईया, मैं तो चन्द्र खिलौना लेहों,बरनी गोरे रंग की लायदै, बांसुरी बजाई आज रंग सौ मुरारी, मेरे बृज वल्लभ सरकार” आदि पद और भजन का गायन किया।
मुक्ताकाशीय मंच पर प. पूर्ण प्रकाश कौशिक ने सूरदास जी के भजन प्रस्तुत करते समय सूरदास जी के जीवन दर्शन पर भी प्रकाश डाला।
उनके साथी कलाकार चतुर्भुज लवानियां, माधव शर्मा, कान्हा, चन्दो शर्मा व लाली सखी आदि ने पदों पर नृत्य व गायन के साथ वाद्ययंत्रों पर संगत की
कार्यक्रम में कई प्रमुख संत, उप्र ब्रज तीर्थ विकास परिषद की ओर से सहायक अभियंता आर पी सिंह यादव, ब्रज संस्कृति विशेषज्ञ डा उमेश चंद्र शर्मा, समन्वयक चन्द्र प्रताप सिंह सिकरवार, सियाराम शर्मा आदि मौजूद रहे।