(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
78 वां स्वतंत्रता दिवस का पर्व सी.आई.टी. यू. , अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति व भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी गौतमबुद्धनगर के कार्यकर्ताओं ने सेक्टर- 8, नोएडा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया! कार्यक्रम की शुरुआत माकपा जिला प्रभारी व सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा द्वारा झंडा रोहण व राष्ट्रीय गान के साथ हुई! इस अवसर पर सीटू नेता रामसागर, पूनम देवी, गंगेश्वर दत्त शर्मा, बब्लू, राजू , विवेक कुमार मिश्रा,धर्मेंद्र गौतम, माकपा नेता मदन प्रसाद, धर्मपाल सिंह, भीखू प्रसाद, भरत डेंजर, जनवादी महिला समिति की नेता आशा यादव, चंदा बेगम, गुड़िया देवी, प्रभा यादव आदि ने संबोधित करते हुए स्वतंत्रता दिवस के इतिहास को रेखांकित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि स्वतंत्रता आंदोलन में क्रांतिकारी शहीदों के सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी को एकजुट होकर कार्य करने की जरूरत है। साथ ही उन्होंने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, जनवादी महिला समिति और सीटू की ओर से सभी कार्यकर्ताओं का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया और सभी शहर व देशवासियों को 78 वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर गीत संगीत के कार्यक्रम भी आयोजित किए गए।