(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
समारोह में स्पीकर एड. राहुल नार्वेकर,DCM देवेन्द्र फड़णवीस,DCM अजीत पवार,मंत्री दीपक केसरकर,मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा सहित तमाम जनप्रतिनिधि रहेंगे उपस्थित
आगामी कुछ ही दिनों में चुनाव आयोग द्वारा महाराष्ट्र राज्य में विधानसभा चुनाव कराये जाने की घोषणा की जानी हैं तो ऐसे में बीजेपी- शिवसेना- राष्ट्रवादी काँग्रेस पार्टी की गलबहियाँ वाली एकनाथ शिंदे सरकार गुरुवार को फुल स्पीड में अनेक विकास कार्यो के भूमिपूजन करने के साथ ही उद्घाटन भी करेगी।
बृहन्मुंबई नगर निगम क्षेत्र में विभिन्न विकास कार्यों का उद्घाटन एवं भूमिपूजन का मुख्य समारोह कार्यक्रम नियोजित मराठी भाषा भवन में मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे द्वारा गुरुवार को दोपहर 12.30 बजे किया जाएगा।
इसमें बृहन्मुंबई नगर निगम और जिला योजना समिति के माध्यम से कराये गए विकास कार्य भी शामिल हैं।
इस मुख्य समारोह में महाराष्ट्र विधानसभा अध्यक्ष एडवोकेट. राहुल नार्वेकर, उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडनवीस, उपमुख्यमंत्री अजीत पवार,कैबिनेट मिनिस्टर व मुंबई शहर जिला पालक मंत्री दीपक केसरकर,कैबिनेट मिनिस्टर व मुंबई उपनगर जिला पालक मंत्री मंगल प्रभात लोढ़ा होंगे।
इस समारोह में सांसदों, विधायकों एवं अन्य जन प्रतिनिधियों को भी आमंत्रित किया गया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता बृहन्मुंबई नगर निगम आयुक्त एवं प्रशासक अध्यक्षता भूषण गगरानी करेंगे।
प्रस्तावित विकास कार्यों में बृहन्मुंबई नगर निगम के अंतर्गत मुम्बा देवी क्षेत्र, महालक्ष्मी क्षेत्र और बाबुलनाथ क्षेत्र में विकास कार्यों का भूमि पूजन, एंटॉप हिल में जगन्नाथ शंकर सेठ स्मारक का भूमिपूजन, छत्रपति शिवाजी महाराज मैदान (दादर) में भागोजी शेठ का स्मारक,जे- जे फ्लाईओवर के नीचे हो-हो बेस्ट बसों में बनी आर्ट गैलरी और लाइब्रेरी का उद्घाटन, ‘ए’ सेक्शन में बधवार पार्क में फूड प्लाजा का उद्घाटन,ए से डी सेगमेंट में ‘पिंक टॉयलेट’ की लॉन्चिंग, मुंबई शहर में 14 स्थानों पर कॉफी शॉप के साथ अत्याधुनिक सुविधा युक्त शौचालयों का उद्घाटन,7 स्थानों पर भूमि पूजन,मुंबई शहर की दलित बस्तियों में 10 स्थानों पर पुस्तकालय और अध्ययन कार्यक्रम का उद्घाटन,वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए सुविधाओं का शुभारंभ और साथ ही फैशन स्ट्रीट के परिवर्तन कार्य का शुभारंभ और भूमि पूजन मुख्य रूप से शामिल है।
साथ ही बृहन्मुंबई नगर निगम के 103 स्कूलों में टैरेस किचन गार्डन का समेत मुंबई शहर के स्कूलों में छात्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी परियोजना का भी उद्घाटन किया जाएगा।
इसके साथ ही माहिम कोलीवाड़ा में समुद्र तट के किनारे प्रोमेनेड और सुरक्षात्मक दीवार के सौंदर्यीकरण और अरुण कुमार वैद्य रोड (माहिम ट्रैफिक चौकी से बांद्रा उद्यनचंद् केंद्र तक) के फुटपाथ के सौंदर्यीकरण के लिए भी भूमि पूजन किया जाएगा।
इस अवसर पर जिला योजना समिति के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया जाएगा।