(एच सी पांडेय)
( भिण्ड)
√ डबरा। 14 लाख लूटकर फरार हुए थे बदमाश, पुलिस ने सीसीटीवी से किया ट्रैक
डबरा में प्रॉपर्टी डीलर और हुंडी व्यापारी के ऑफिस से 14 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों की पुलिस ने पहचान कर ली है। घटना में शामिल गिरोह के सदस्य दतिया, करैरा और शिवपुरी के हैं। पुलिस ने संदेही बदमाशों के कुछ साथियों को हिरासत में लेने के बाद झांसी और शिवपुरी में दबिश दी है।
तीन दिन पहले पांच बदमाशों ने सरेशाम दिनदहाड़े व्यापारी के ऑफिस में घुसकर हथियार दिखाकर इस वारदात को अंजाम दिया था और दतिया की ओर भाग निकले थे। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उनके भागने का रूट ट्रैक किया और सीसीटीवी फुटेज से उनकी पहचान की। चिन्हित बदमाशों में दिनेश और शिवम पर पहले से आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने फुटेज के आधार पर उनकी शिनाख्त परिजनों से कराई है और उन्हें पकड़ने के लिए अभियान जारी है।