★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पाकिस्तान के कराची में वर्ष 1953 में जन्मे तारिक फ़तेह युवावस्था में चले गए थे सऊदी अरब फ़िर वहाँ से 80 के दशक में कनाडा के टोरंटो में रहने के दौरान ली कनाडा की नागरिकता
फ़तेह के निधन पर उनकी बेटी नताशा फ़तेह ने ट्विटर पर उनके साथ कि फ़ोटो पोस्ट कर लिखा पँजाब का शेर,हिंदुस्तान का बेटा,कनाडा से प्यार करने वाले का निधन
♂÷पाकिस्तान में जन्म लेने वाले व कनाडा की नागरिकता लेकर टोरंटो में रहने वाले मशहूर लेखक व इस्लामिक रिसर्चर तारिक़ फ़तेह का आज 73 वर्ष की उम्र में इंतकाल हो गया।
तारिक फतेह की बेटी नताशा फतेह ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है।
नताशा फतेह ने लिखा कि उन सभी के साथ उनकी क्रांति जारी रहेगी, जो उन्हें जानते थे और प्यार करते थे।
नताशा फतेह ने अपने पिता तारिक फतेह की कई तस्वीरें ट्विटर पर शेयर कीं. नताशा ने साथ ही लिखा, ”पंजाब का शेर, हिन्दुस्तान का बेटा, कनाडा से प्यार करने वाला, सच्चा वक्ता, न्याय के लिए लड़ने वाला और दलितों और शोषितों की आवाज तारिक फतेह का निधन. उन्होंने उन सभी लोगों के साथ अपने क्रांति जारी रखी, जो उनको प्यार करते थे।”
मालूम हो कि पाकिस्तानी मूल के होने के बाद भी वह भारत से बेइंतेहा मोहब्बत करते थे और टीवी डिबेट हो या फ़िर दुनियां के तमाम मंचो पर वह भारत की तारीफ़ करते थे ख़ुद को भारत का बेटा बताते हुए गर्व करते थे।
वह कहते थे कि अल्लाह के इस्लाम को कट्टरपंथी मुल्लाओं ने पूरी दुनियां में बदनाम करके रख दिया है।सच्चा इस्लाम दुनियां को शांति,शिक्षा व इंसाफ़ की रोशनी दिखाता है।
कट्टरपंथियों द्वारा जान से मारने की धमकी मिलने के बाद से वह कड़ी सुरक्षा के बीच रहते थे और वह आये दिन भारत आते रहते थे।
भारत मे प्रत्येक वर्ष बड़े पैमाने आयोजित होने वाले जयपुर डायलॉग में उनको आमंत्रित किया जाता था और वह इस बौद्धिक सम्मेलन में शिरकत करते रहे।
तारिक़ फ़तेह पाकिस्तान के कराची में वर्ष 1953 में पैदा हुए थे युवाकाल में वह पाकिस्तान से सऊदी अरब में भी जीवन व्यतीत करने चले गए। वहाँ से 80 के दशक में तारिक़ फ़तेह कनाडा चले गए और वहाँ की नागरिकता हासिल की थी।
तारिक़ फ़तेह अपनी बेबाक़ बयानों व टीवी व अन्य मंचों पर व्याख्यान को लेकर विवादित रहते थे जिससे कट्टरपंथी उनके सिर कलम करने पर दस लाख का ईनाम भी रखे हुए थे।
तारिक़ फ़तेह का भारत के एक निजी टीवी न्यूज़ चैनल जी न्यूज़ पर “फ़तेह का फ़तवा”कार्यक्रम बेहद चर्चित होने के साथ ही विवादित भी रहा।जिसको लेकर कट्टरपंथियों नें उनकी ख़ूब लानत मलानत की थी कट्टरपंथी उनको शैतान की औलाद तक कह डालते थे।
इसी तरह इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के कार्यक्रम जनता की अदालत में भी वह अपने बेबाक़ी वाले अंदाज में इंटरव्यू देते दिखे थे।
मालूम हो कि तीन पूर्व उनकी मौत की ख़बर सोशल मीडिया पर चल पड़ी थी जिस पर उनके चाहने वालों ने शोक संदेश लिख कर दुःख भी जताने शुरू कर दिए थे बाद में ख़बर आयी कि तारिक़ फ़तेह बीमार हैं किंतु उनका निधन नही हुआ है।