(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ कैबिनेट मिनिस्टर ने 2.17 करोड़ की लागत से बनने वाले दो लेन के पुल का किया शिलान्यास
√ बरसाना आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी जाम से मिलेगी मुक्ति
बरसाना में रोप-वे स्थल पर जाने के लिए गोवर्धन ड्रेन पर टू लेन का पुल बनेगा।
इसका शिलान्यास गन्ना विकास व चीनी मिल मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने किया। पुल के निर्माण कार्य में करीब दो करोड़ 17 लाख रुपये की लागत आएगी। इसके बन जाने से कस्बे में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी।
पुल का शिलान्यास करने के बाद कैबिनेट मंत्री ने कहा कि योगी सरकार में तीर्थ स्थलों का विकास सबसे ज्यादा हो रहा है,अन्य सरकारें धर्म स्थलों के विकास से दूर रहतीं थीं। योगी की सरकार बनने के बाद बरसाना को तीर्थ स्थल का दर्जा मिला। लट्ठमार होली राजकीय मेला घोषित हुई।
मंत्री ने कहा कि राधारानी मंदिर जाने के लिए रोप वे का शुभारंभ हुआ, आज बरसाना की पहचान विश्व पटल पर है। रोप वे बनने के बाद पीली कोठी तिराहा पर जाम लग जाता था, इस कारण टू लेन पुल का प्रस्ताव पास भेजा गया। ऊंचागांव पटरी को भी पक्का बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है।
पुल के निर्माण में छह माह का वक्त लगेगा। वहीं राधा बाग व ऊंचागांव के कच्चे मार्ग पर बन रहे इस पुल के निर्माण से स्थानीय लोगों को भी सहूलियत मिलेगी।
इस मौके पर कैबिनेट मंत्री प्रतिनिधि नरदेव चौधरी, कर्मवीर चौधरी, मनोज फौजदार, पूर्व प्रधान योगेंद्र शर्मा, पूर्व मंडल अध्यक्ष रनवीर ठाकुर, बलदाऊ पंडा, गिरधारी शुक्ला आदि मौजूद थे।