★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
पूर्व सांसद डॉ किरीट सोमैया ने मालाड पश्चिम के मढ में बने इन स्टुडियो की शिकायत NGT से की थी,शिकायत सही पाए जाने पर आज होगी कार्रवाई
2021 में उद्धव ठाकरे सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे आदित्य ठाकरे व असलम शेख़ के द्वारा कराया गया था निर्माण कहा पूर्व सांसद डॉ सोमैया नें
♂÷पूर्व सांसद व महाराष्ट्र भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता डॉ. किरीट सोमैया के द्वारा नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के तय मानकों के विपरीत मालाड पश्चिम के मढ में अवैध रूप से दर्जन भर बने स्टूडियो की शिकायत की गई थी।
जिस पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल नें उनकी शिकायत पर जाँच कराई तो वह सही पाई गई जिस पर NGT ने उन दर्जन भर अवैध रूप से बने स्टूडियो को तोड़ने का आदेश जारी किया।
जिस पर आज पुलिस बल व बीएमसी के तोड़क दस्ते भारी अमले के साथ मढ पहुँचकर उन अवैध स्टुडियो को तोड़ने का काम कर अनधिकृत रूप से कब्जाई गयी NGT की जमीनों को मुक्त कराएंगे।
उधर आज पूर्व सांसद डॉ किरीट सोमैया मौके पर पहुँचकर एक वीडियो जारी कर आरोप लगाया कि यह दर्जन भर अवैध रूप से बनाये गए स्टूडियो एक हज़ार करोड़ की कीमत वाली ज़मीन पर एमवीए गठबंधन के उद्धव ठाकरे सरकार के 2021 के समय में हुई थी।
उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह अवैध हज़ार करोड़ रुपये के दर्जन भर स्टूडियो वर्तमान विधायक द्वय व पूर्व कैबिनेट मंत्री आदित्य ठाकरे और असलम शेख़ नें सत्ता के दम पर बनवाये थे।