★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
जौनपर में गहना कोठी प्रतिष्ठान द्वारा वार्षिक मेगा लकी ड्रा का भव्य आयोजन राजमहल में हुआ सम्पन्न
आयोजन का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टण्डन,विवेक सेठ”मोनू”विनीत सेठ, विशाल सेठ,विपिन सेठ नें संयुक्त रूप से किया

♂÷उत्तरप्रदेश के जौनपुर जनपद में 77 वर्षों से स्वर्ण आभूषण के क्षेत्र में प्रसिद्ध फर्म कोतवाली चौराहा हनुमान मंदिर के सामने एवं सद्भावना पुल रोड नखास स्थित प्रतिष्ठान गहना कोठी भगेलू राम जी सेठ द्वारा आज रविवार को निष्पक्ष एवं पारदर्शीता के साथ उपस्थित हजारों ग्राहकों व गणमान्य व्यक्तियों के बीच भव्य मेगा लकी ड्रा के रूप में वार्षिक उत्सव का आयोजन रविवार को राजमहल में सम्पन्न हुआ।
लकी ड्रा आयोजन का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपालिका परिषद के पूर्व अध्यक्ष दिनेश टंडन व फर्म के अधिष्ठाता विवेक सेठ मोनू, विनीत सेठ, विशाल सेठ व विपिन सेठ ने दीप प्रज्वलित कर किया।
लकी ड्रा में प्रथम पुरस्कार स्वरूप सावत्री नर्सिंग होम के डॉक्टर विनोद कुमार सिंह को ब्रेजा कार मिला। दितीय पुरस्कार केराकत निवासी वंदना सिंह को वैगनार कार मिला। तृतीय पुरस्कार मीरापुर निवासी मदन लाल यादव को इनफील्ड बुलेट मिला। चतुर्थ पुरस्कार आजमगढ़ निवासी करण जायसवाल व सिटी स्टेशन निवासी शिव शंकर पाठक को हीरो बाइक मिला। पांचवा पुरस्कार फतेहगंज निवासी दीक्षा जी व लाला बाजार निवासी मनोज कुमार को स्कूटी मिला। 5 लोगों को वॉशिंग मशीन मिला, जिसमें क्रमश – रूहट्टा निवासी होली चाइल्ड की प्रधानाचार्य नीलम सिंह,आशीष जी, हैदर जी, वेद प्रकाश सिंह, डॉ विवेक कुमार इन सभी को वाशिंग मशीन मिला। इसके अलावा 50 विजेताओं को मिक्सर मशीन व 50 इंडक्शन चूल्हा दिया गया।

पुरस्कार पाये विजेताओं के चेहरों की दमक देखने लायक रही।

अन्त में गहना कोठी प्रतिष्ठान परिवार के द्वारा पुरस्कृत लोगों को शुभकामनाएं एवं अतिथियों, ग्राहकों का हृदय से आभार प्रकट किया गया।