(आलोक तिवारी
(मथुरा)
√ राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ रहे पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प से मिलने के साथ ही सीनेट का भी दौरा करेंगे विधायक
मथुरा जनपद के मांट विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक राजेश चौधरी 12 दिवसीय यात्रा पर संयुक्त राज्य अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शिरकत करेंगे। यूपी के पांच विधायक अमेरिका में वहां की कार्यशैली और सरकार के कामकाज के तरीके को भी सीख कर आएंगे।
बताते चलें कि यूएसए के लॉस एंजिल्स में आयोजित अप्रवासी भारतीय (एनआरआई कॉन्फ्रेंस) एवं 22 सितंबर को न्यूयॉर्क में आयोजित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “प्रोग्रेस टूगेदर” कार्यक्रम में भाग लेने के लिए उत्तर प्रदेश विधानसभा के पांच विधायकों का समूह भी अमेरिका के लिए आज रवाना होगा। अमेरिका की यात्रा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सहभागिता करने का अवसर मांट क्षेत्र के भाजपा विधायक राजेश चौधरी को भी मिला है। चौधरी के अतिरिक्त राकेश प्रताप सिंह, राजीव कुमार,राजेश गौतम एवं वीर विक्रम सिंह विधायक गण भी कार्यक्रम में शामिल रहेंगे।
विधायक राजेश चौधरी के निजी सचिव जसवंत सिंह ने बताया कि पांचो विधायकों का प्रतिनिधिमंडल अमेरिका के सीनेट (संसद भवन) का भी दौरा करेगा और वहां के एमएलए के साथ मीटिंग भी करेंगे। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति एवं रिपब्लिक पार्टी के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी डोनाल्ड ट्रंप से भी सभी विधायक मिलेंगे। उन्होंने बताया कि विधायकों का प्रतिनिधिमंडल 24 सितम्बर को भारत लौटेगा।