(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ हनुमान जी के चल विग्रह को गर्भ गृह में विराजमान कर की गई पूजा अर्चना
√ शीघ्र निपटेगा श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला: गोविंदा नंद सरस्वती
कर्नाटक राज्य के किष्किंधा से प्रारंभ हुई हनुमंत रथ यात्रा श्रीकृष्ण जन्मभूमि मथुरा पहुंची। जहां हनुमान जी के चल विग्रह को यात्रा के रथ को गर्भ गृह में विराजमान कर विधि विधान से पूजा अर्चना की गई। यात्रा का मथुरा नगरी में भक्तों ने भव्य स्वागत किया।
हनुमंत रथ यात्रा कर्नाटक से गोविंदानंद सरस्वती महाराज के नेतृत्व में रथ यात्रा श्रीकृष्ण नगरी में पहुंची।
उन्होंने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि हनुमान जी का काम धर्म का प्रचार करना करना है। उन्होंने बताया कि यह रथयात्रा संभल से होकर मथुरा आया हैं, वहां 80 प्रतिशत मुस्लिम हैं और वहां का माहौल जम्मू कश्मीर के लाल चौक जैसा था। संभल में पहले पत्थर बरसते थे आज हनुमान जी की कृपा से वहां पुष्प वर्षा हो रही।
श्री सरस्वती महाराज ने बताया कि आज वहां का माहौल अलग है, वहां हिन्दुओं में जागरूकता आई है वहां मंदिर निकल रहे हैं।
हनुमान जन्मभूमि से हनुमान श्री कृष्ण जन्मभूमि में आ गए हैं। अब राम जन्मभूमि की तरह श्रीकृष्ण जन्मभूमि का मामला भी जल्द निपटेगा। उन्होंने कुंभ में मुस्लिमों के प्रवेश निषेध को सही बताया है।
आस्था का स्थान महाकुंभ है ये लोग मिलावट कर धर्म को नष्ट करने वाले लोग है,इन पर विश्वास कैसे करें कोई।