(राजेश बैरागी)
(गौतमबुद्ध नगर)
√ यीडा को परियोजनाओ के लिए जमीन खरीदने/अधिकृत करने हेतु न्यूनतम ब्याजदर पर हडको देगा धन
गौतमबुद्धनगर से लेकर आगरा तक विकास के नये नये आयाम स्थापित करने में जुटे यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यीडा) को हाऊसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड (हडको) का महत्वपूर्ण साथ मिल गया है।
बुधवार को दिल्ली स्थित हडको भवन में यीडा सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह और हडको के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक संजय कुलश्रेष्ठ के बीच हस्ताक्षरित हुए एक एम ओ यू के अनुसार हडको न केवल यीडा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने या अधिग्रहित करने के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर धन उपलब्ध कराएगा बल्कि उसकी परियोजनाओं के विकास और प्रबंधन में आवश्यक परामर्श भी देगा।
यीडा द्वारा जारी एक बयान में बताया गया है कि इस खास मौके पर प्राधिकरण के दो अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्रीमती श्रुति व कपिल सिंह, विशेष कार्याधिकारी शैलेन्द्र भाटिया, महाप्रबंधक वित्त विशंभर बाबू,उप महाप्रबंधक वित्त अशोक कुमार सिंह तथा सीईओ के वरिष्ठ स्टाफ आफिसर नंद किशोर सुंदरियाल भी उपस्थित थे। दरअसल 165 किलोमीटर लंबे यमुना एक्सप्रेस-वे के साथ साथ तेजी से औद्योगिक, आवासीय, फिल्म सिटी, हेरीटेज सिटी, न्यू आगरा जैसी महत्वपूर्ण परियोजनाओं को विकसित करने में जुटे यीडा को विपुल धनराशि और विशेषज्ञ परामर्श की आवश्यकता है। इस कमी से निपटने के लिए यीडा सीईओ डॉ अरुणवीर सिंह ने हडको का साथ हासिल करने की दिशा में प्रयास किया। परिणामस्वरूप आज दोनों के बीच एक एमओयू अस्तित्व में आ गया।एमओयू की शर्तों के अनुसार हडको यीडा को विभिन्न परियोजनाओं के लिए भूमि खरीदने या अधिग्रहित करने के लिए न्यूनतम ब्याज दरों पर धन उपलब्ध कराएगा। इसके साथ ही हडको द्वारा प्राधिकरण की परियोजनाओं के लिए विशेषज्ञ परामर्श भी दिया जाएगा।हडको का साथ मिलने से यीडा क्षेत्र के विकास को पंख लग सकते हैं। उल्लेखनीय है कि वर्तमान वित्तीय वर्ष के लिए यीडा का बजट 10 हजार करोड़ रुपए का है। यह नोएडा के बजट से डेढ़ गुना और ग्रेटर नोएडा के वर्तमान बजट से लगभग दो गुना है।