(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ भाजपा में जो शक्ति शीर्ष नेतृत्व से हमें मिलती है उसका सदुपयोग कर जिले को बनाएंगे इंडस्ट्रीयल हब कहा पूर्व लोकसभा प्रत्याशी नें
√ मायूस न हों कार्यकर्ता आपके सम्मान और अधिकार के लिए सदैव रहूंगा साथ भरोसा दिलाया पूर्व गृह राज्यमंत्री नें
√ कुछ नेताओं की महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ गई है कि उन्हे अपने आगे अब मुख्यमंत्री का कद भी लगता है छोटा जिले के एक विधायक पर तंज कसा कृपाशंकर नें
लोकसभा चुनाव के दौरान जो वादे हमने जौनपुर के विकास के लिए किये थे वह वादे मै चुनाव हारने के पश्चात भी पूर्ण करूँगा।
उक्त भरोसा आज बुधवार को जौनपुर जनपद के शाहगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत राज गौरव महाविद्यालय के प्रांगण में पार्टी कार्यकर्ता सम्मान समारोह में भारतीय जनता पार्टी से जौनपुर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे कृपाशंकर सिंह ने लोगों को दिलाया।
उन्होंने कहा कि चुनाव में हार और जीत एक सिक्के के दो पहलू होते हैं,हार से हताशा और जीत से अभिमान नहीं होना चाहिए। हार की सम्पूर्ण जिम्मेदारी स्वयं मैं लेता हूं। इसका ठीकरा किसी और पर नहीं फोड़ना है।
मेरे प्रयास में जरूर कहीं न कहीं कुछ कमी रह गई जिसका परिणाम पराजय के रूप में मिला।
बीजेपी नेता ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव के दौरान जिले को इंडस्ट्रियल हब बनाने का वादा किया था, उस पर आज भी अटल हूं।
पूर्व गृहराज्य मंत्री ने आश्वस्त किया कि भाजपा सरकार में जो शक्ति हमें शीर्ष नेतृत्व से मिली है उसका सदुपयोग जिले के विकास के लिए करूंगा। कार्यकर्ता कदापि मायूस न हों, आपके मान सम्मान और अधिकार के लिए सदैव लड़ता रहूंगा। राज्य और केन्द्र की सारी योजनाओं का लाभ पात्रों को पूर्ववत की भाँति मिलता रहेगा।
उन्होंने मंच से अपनी ही पार्टी के एक विधायक, जिनके द्वारा सोशल मीडिया पर पिछले दिनों एक वीडियो वायरल कर वर्ष 2027 मे होने वाले विधान सभा चुनाव में भाजपा को कमजोर होना बताया गया था पर निशाना साधते हुए तंज कसा।
कृपाशंकर सिंह ने कहा कि कुछ नेता अब बाबाओं की तरह भविष्यवक्ता हो गये हैं उनकी महत्वाकांक्षा इतनी बढ़ गई है की उन्हे अपने आगे अब मुख्यमंत्री का कद भी छोटा दिखाई देने लगा है।
ऐसी सोच वाले नेता यह समझ लें कि भारतीय जनता पार्टी दुनिया की सबसे बड़ी राजनैतिक पार्टी है,यह किसी एक नेता की मोहताज नहीं है।
आज जो जिस पद पर आसीन है, वह यह न समझे कि यह पद हमेशा के लिए उसे मिल गया है,परिवर्तन करना भी पार्टी की रीति और नीति होती है।
समारोह को शाहगंज विधायक रमेश सिंह,ओम प्रकाश जायसवाल, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि उमेश तिवारी, बृजेश यादव,बेचन पाण्डेय, जिला उपाध्यक्ष संतोष सिंह, सुशील मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। इस मौके पर श्रीकृष्ण पाण्डेय, प्रेमचंद तिवारी,हर्षू पाठक,अन्नू दूबे,केशव तिवारी, आदि मौजूद रहे।