(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ केंद्र,प्रदेश सरकार की मजदूर- किसान व आमजन विरोधी नीतियों के विरोध में सीटू का नोएडा श्रम कार्यालय पर प्रदर्शन
अपनी तमाम मांगो को लेकर सीटू ने आज सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करने के साथ ही ज्ञापन देकर अपनी मांग सरकार तक पहुँचाई।
सीटू ने बढ़ती महंगाई पर रोक, घोषित न्यूनतम वेतन लागू करवाने, दिल्ली एनसीआर में एक समान वेतन, महंगाई के अनुसार न्यूनतम वेतन ₹26000 व 10 हजार रुपए मासिक पेंशन, मजदूर विरोधी चार लेबर कोड कानूनों को रद्द करने, निजीकरण पर रोक, रोजगार की गारंटी, कार्य स्थल पर सुरक्षा, स्थाई स्वरूप के काम में लगे सभी ठेका श्रमिकों को नियमित कर सारी सुविधाएं व सरकारी कर्मचारियों के समान वेतन व अन्य सुविधाएं, आंगनवाड़ी, आशा मिड, डे मील और अन्य योजना कर्मियों को कर्मचारी घोषित कर वैधानिक वेतन और सामाजिक सुरक्षा, घरेलू कामगार रेहड़ी-पटरी कामगार, रिक्शा चालक, ऑटो चालक आदि असंगठित क्षेत्र के मजदूरों को कामगार का दर्जा व सामाजिक सुरक्षा, निर्माण मजदूरों के पंजीकरण, नवीनीकरण और हित लाभ मिलने में आ रहे सभी रूकावटों को दूर कर सभी हित लाभ दिए जाना सुनिश्चित करवाने आदि मांगों को दोहराया।
सीटू ने केंद्र व प्रदेश सरकार की मजदूर विरोधी, किसान विरोधी, युवा, महिला, जन विरोधी व पूंजीपति हितैषी बजट के खिलाफ गत 9 अगस्त से आगामी 14 अगस्त तक विरोध सप्ताह मनाने के अभियान का समापन किया।
इस अवसर पर सीटू कार्यकर्ताओं ने श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन अपर श्रम आयुक्त सरजू राम को सौंपा।
उन्होंने मजदूरों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगों से केंद्र व प्रदेश सरकार को अपनी संस्तुति के साथ भेज दिया जाएगा तथा स्थानीय स्तर की समस्याओं को अपने स्तर से समाधान करने का प्रयास करेंगे।
मजदूरों के प्रदर्शन को सीटू जिला महासचिव रामसागर, अध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला कमेटी नेता पूनम देवी, मुकेश कुमार राघव, सुनील पंडित, सुखलाल, विवेक कुमार मिश्रा, रामकिशन, टीकम सिंह, बिमलेश, रंजीत सिंह आदि ने संबोधित करते हुए सरकार की मजदूर विरोधी, जन विरोधी नीतियों और श्रमिकों की समस्याओं/ मांगों को रेखांकित किया।
सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि सरकार मजदूरों की मांगो को पूरा नहीं करेगी तो पूरे देश में बड़े आंदोलन की घोषणा शीघ्र की जाएगी। साथ ही उन्होंने प्रदर्शन में आए सभी मजदूरों का सीटू जिला कमेटी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने अपने घरों पर झंडा रोहण कर 15 अगस्त को प्रातः 10:00 बजे सीटू जिला कार्यालय पर होने वाले झंडा रोहण कार्यक्रम में शामिल होने की अपील किया।