लेखक -ओम लवानिया
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार का पॉडकास्ट इंटरव्यू की रील सामने आई जिसमें एंकर पूछते है कि हम टॉम क्रूज की एमआई सरीखे स्टंट क्यों नहीं कर पाते है। एमआई-7 की छलांग से टॉम सुर्ख़ियों में बने हुए थे।
अक्षय कुमार ने कहा कि हम कर सकते है लेकिन इस स्टंट के लिए ब्रिज और प्रैक्टिस में जितना खर्च हुआ है उतने में हमारी तीन फिल्में बन जाएगी।
कतई सही कहा प्रति उत्तर था क्योंकि भारतीय सिनेमा आर्थिक परिवेश में मात खाता है। हॉलीवुड पैन वर्ल्ड रिलीज लेता है तो बड़ी प्रोडक्शन कॉस्ट अफ़ोर्ड कर सकता है। भारत पैन भारत और वैश्विक स्तर पर सीमित है।
किंतु…किंतु! टॉम क्रूज के एक्शन सीक्वेंस में सिर्फ मनी मैटर नहीं है बल्कि मेहनत और समय भी खूब लगता है। ऐसे सीक्वेंस फिल्माने से पहले रिहर्सल होती है और फिल्म को वक्त देना पड़ता है। टॉम अपनी एमआई सीरीज में जितना समय देते है उतने में अक्षय कुमार 4 फिल्में निपटाकर रिलीज करवा देते है।
जब फिल्म इंडस्ट्री में अक्षय कुमार कुछ नहीं थे और एक- दो फ़िल्म किसी तरह मिल जाती थी तब का किया हुआ उनका एक्शन,उनके स्टंट देखिए, क्योंकि अक्षय ने फिल्म को समय दिया था। अब तो किरदार को लुक भी नहीं देते है, वे साफ मना करते है कि किरदार के लिए वजन घटाना-बढ़ाना मेरे शब्दकोष में नहीं है, हाँ, दो चार किलो तक ठीक है।
अर्थात् अक्षय ने ऐसा इसलिए कहा था, इतना वक्त देकर फँसना नहीं है। तभी तो इनकी फिल्में उस टैग लाइन के साथ आती है, “निर्लज तू फिर आ गया”।
टॉम क्रूज़ अपने स्टंट खुद करते है और टूटते-गिरते पड़ते रहते है इसलिए फिल्मों को पूर्ण होने मे वक्त लगता है। साथ ही दर्शकों को प्रतीक्षा रहती है कि एमआई आएगी।
एमआई डेड रिकॉनिंग पार्ट-1, 2019 में घोषित हुआ था और 2023 में नजदीकी सिनेमाघरों में पहुँचा था। पहले टॉप गन-2 शूट की और फिर एमआई-7, 2019 से 2024 तक दो फिल्म आई है अगली 2025 में आएगी।
इधर अक्की ने 2019-2024 तक 24 फिल्में कर ली है।
तो स्टंट कैसे होंगे बाबू भैया, समझ गये न। हॉलीवुड का फोकस क्वालिटी पर रहता है तो अक्षय कुमार जैसे हीरो क्वांटिटी पर खेलते है। जबकि बॉलीवुड के एक्शन हीरो में शुमार रहे है,टॉम 62 की उम्र में स्टंट खेल रहे है।
(लेखक फ़िल्मी समीक्षक हैं)