(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
√ अस्तौली व अमरपुर गाँव की लगभग 500 हेक्टेयर भूमि सीधे किसानों से क्रय करने की प्रक्रिया की गई शुरू- ग्रेनो प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण द्वारा क्षेत्र में निवेश और विभिन्न परियोजनाओं की मांग के दृष्टिगत भूमि कोष तैयार करने की कार्रवाई की जा रही है। मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी के निर्देश पर अस्तौली व अमरपुर गांवों की लगभग पांच सौ हेक्टेयर भूमि को किसानों से सीधे क्रय किए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
भूलेख विभाग से मिली जानकारी के अनुसार प्राधिकरण द्वारा अपने लैंड बैंक को दुरुस्त किया जा रहा है। पिछले कुछ सालों से भूमि अधिग्रहण और सीधे क्रय करने की बंद पड़ी प्रक्रिया को पुनः पटरी पर लाया जा रहा है। इसी क्रम में अस्तौली व अमरपुर गांवों की भूमि को किसानों से सीधे क्रय करने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है।
उल्लेखनीय है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र में निवेश करने के इच्छुक कई बड़े औद्योगिक समूह तथा बिल्डर दस्तक दे रहे हैं।हाल ही में ऑस्ट्रिया तथा दक्षिण कोरिया से आए बिल्डर समूहों ने यहां निवेश करने की इच्छा जताई थी।इन देशों में न्यूनतम आबादी के कारण बिल्डर परियोजनाओं की मांग में कमी आई है। जबकि भारत में बड़ी जनसंख्या और बढ़ती क्रयशक्ति के चलते यहां बिल्डर प्रोजेक्टों के लिए बड़ा बाजार उपलब्ध है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण क्षेत्र अपने सुनियोजित विकास, जेवर एयरपोर्ट, मेट्रो तथा कई हाइवे की उपस्थिति के चलते राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र में सभी प्रकार की आर्थिक गतिविधियों के लिए आकर्षण का केंद्र बनता जा रहा है।
निवेशकों की मांग के चलते मुख्य कार्यपालक अधिकारी रवि कुमार एनजी ने संबंधित विभागों को भूमि कोष तैयार करने का निर्देश दिया है।