(राजेश बैरागी)
(गौतम बुद्ध नगर)
√ सीईओ ने उद्घाटन के साथ परामर्शदाता संस्था सीबीआरई साउथ एशिया प्राइवेट लिमिटेड के साथ की बैठक
यमुना एक्सप्रेस-वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जनपद मथुरा में भूमि अधिग्रहण और राया नगरीय केंद्र व हेरीटेज सिटी के विकास के दृष्टिगत वृंदावन में क्षेत्रीय कार्यालय खोल दिया है।
आज क्षेत्रीय कार्यालय के उद्घाटन के तत्काल बाद मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुणवीर सिंह ने राया हेरीटेज सिटी के विकास के लिए नियुक्त परामर्शदाता एजेंसी के साथ वहीं बैठक भी की।
उल्लेखनीय है कि यीडा मथुरा के अधिसूचित क्षेत्र में 751 एकड़ भूमि पर राया नगरीय केंद्र व हेरीटेज सिटी को विकसित करेगा। इसमें बांके बिहारी मंदिर तक सीधा पहुंच मार्ग तथा 12 एकड़ भूमि पर पार्किंग व्यवस्था बनाया जाना शामिल है।यह महत्वाकांक्षी परियोजना पीपीपी मॉडल पर थर्ड पार्टी कंशेशनायर द्वारा अपने खर्चे पर विकसित की जाएंगी जबकि यीडा भूमि अधिग्रहण पर आने वाले व्यय को वहन करेगा। कंशेसनायर द्वारा प्राधिकरण को प्रतिवर्ष आय का एक भाग देगा। इस परियोजना को तेजी से शुरू करने के लिए यीडा द्वारा वृंदावन में गीता संस्थान भवन में सात हजार वर्ग फीट जगह किराए पर ली गई है। यहां प्राधिकरण के भूलेख, नियोजन विभाग के अधिकारियों सहित एक अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी भी नियुक्त किया जाएगा। इस अवसर पर अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह, स्टाफ आफिसर नंदकिशोर सुंदरियाल सहित अनेक अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।