(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ जिलाधिकारी रविंद्र मांदड़ नें मामले की जाँच करा उचित कार्यवाही का दिया भरोसा
जौनपुर पत्रकार संघ ने हिंदुस्तान अखबार के छायाकार आशीष श्रीवास्तव के साथ अधीक्षण अभियंता विद्युत वितरण खंड विवेक खन्ना द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने के प्रकरण को लेकर आज जिलाधिकारी से मिलकर दो सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
ज्ञात हो कि 21 अगस्त को हाइडिल परिसर में लाइन मैन धरना दे रहे थे। इस घटना को कवरेज करने गए आशीष श्रीवास्तव के साथ अभियंता विवेक खन्ना ने दुर्व्यवहार करते हुए उनका कैमरा छीन लिया था। बाद में बीच बचाव करने के बाद कैमरा वापस किया। इस दौरान अभियंता ने अपमानजनक शब्द बोले थे।
इसे लेकर जौनपुर पत्रकार संघ के अध्यक्ष शशि मोहन सिंह क्षेम महामंत्री डॉ मधुकर तिवारी के नेतृत्व में पत्रकारों का एक प्रतिनिधिमंडल आज जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ से मिलकर घटना की जानकारी देते हुए दो सूत्रीय मांग पत्र दिया। इनमें उक्त अधीक्षण अभियंता के खिलाफ प्रशासकीय पत्र लिखकर स्थानांतरण की मांग की गई। उक्त घटना की जांच किसी सक्षम अधिकारी से कराकर दंडित करने की मांग पत्रकारों ने रखी। जिलाधिकारी ने पत्रकारों को आश्वस्त किया कि अभियंता के इस अनैतिक आचरण के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।