(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ डॉ रुपेश वर्मा, सुखबीर खलीफा, सोरेन प्रधान गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित जेल से रिहा किये गए किसानों को किया गया सम्मानित
√ बैठक में आंदोलन को नए रूप में विकसित करने के लिए किसान संघर्ष मोर्चा गौतमबुद्धनगर के गठन की गई घोषणा
आज किसान सभा के जिला कार्यालय जैतपुर ग्रेटर नोएडा पर किसान सभा के नेताओं की जेल से रिहाई के बाद सम्मान समारोह स्वागत कर आंदोलन के बारे में चर्चा की गई। किसानों के मुद्दों को लेकर आगे की लड़ाई के लिए किसान सभा, किसान परिषद एवं किसान एकता संघ ने किसान संघर्ष मोर्चा गौतम बुध नगर के गठन का किया ऐलान।
स्वागत समारोह की अध्यक्षता बाबा रंगीलाल ने की।
मीटिंग को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान एकता संघ, किसान परिषद और अखिल भारतीय किसान सभा ने मिलकर किसान संघर्ष मोर्चा का गठन किया है। नये कानून एवं 10% प्लाट के मुद्दे पर आगे की लड़ाई किसान संघर्ष मोर्चा के नेतृत्व में लड़ी जाएगी। मुख्यमंत्री के साथ हुई वार्ता के बारे में अवगत कराते हुए बताया कि मुख्यमंत्री नए कानून पर सकारात्मक है परंतु जिले के जनप्रतिनिधियों द्वारा किसानों की बात उनके समक्ष नहीं रखी गई है। 10% के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को प्राधिकरण में तैनात अफसरों ने नकारात्मक फीड बैक दे रखी है
वर्मा ने आगे बताया कि हम लोगों ने मुख्यमंत्री को 10% प्लाट के मुद्दे से अवगत कराने की कोशिश की है, आगे भी हमें इस मुद्दे पर लगातार मुख्यमंत्री को वास्तविकता से अवगत कराने की कोशिश करनी है। मुख्यमंत्री ने अवगत कराया है कि हाई पावर कमेटी की सिफारिशों पर हमने समीक्षा कर अफसरों को सिफारिश तुरंत लागू करने के आदेश दिए हैं और उन्होंने नें भरोसा दिलाया है कि जल्दी ही सर्किल रेट का रिवीजन किया जाएगा,जिससे कि नए कानून के अनुसार रेट रिवाइज हो सकें।

किसान सभा के जिला संयोजक वीर सिंह नागर ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें संगठन को मजबूत करते हुए रात दिन के आंदोलन की तैयारी करनी है, लगातार संघर्ष की जरूरत है जिससे कि हम अपने 10 % प्लाट और नए कानून को लागू करने के मुद्दे को सफल कर सके।
बैठक को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि हम किसानों के संघर्ष के साथ है और आगे भी साथ रहेंगे और इस लड़ाई को निश्चित रूप से जीतेंगे।
उपस्थित लोगो में प्रमुख रूप से महासचिव जगबीर नंबरदार, गुरप्रीत एडवोकेट, धर्मेंद्र एडवोकेट, अजी पाल, गंगेश्वर दत्त शर्मा, पुष्पेंद्र त्यागी, एडवोकेट अशोक भाटी, बाबा संतराम, ओमदत्त पंडित जी, नितिन चौहान, देशराज राणा, मुकेश खेड़ी, डॉक्टर जगदीश खेड़ी, गवरी मुखिया, निशांत रावल, शिशांत भाटी, संदीप भाटी, पप्पू ठेकेदार सुरेंद्र भाटी, जोगिंदर प्रधान, लोकेश भाटी, रणवीर मास्टर जी, यतेंद्र मैनेजर, सोनू समानिया, सतीश यादव, सूले यादव, सतबीर यादव, एमपी यादव, मुकुल यादव, ब्रह्म सिंह यादव, फिरे नागर, सतवीर नागर, नरेंद्र नागर, अजब सिंह नेताजी, अजब सिंह भाटी, भभूति, तेजपाल प्रधान, विजेंद्र रावल, केशव रावल, सुधीर रावल,संदीप भाटी आदि उपस्थित रहे।
वही जगनपुर गांव ग्रेटर नोएडा में किसान एकता संघ द्वारा आयोजित कार्यक्रम में किसान नेता डॉ रुपेश वर्मा, सुखबीर खलीफा, सोरण प्रधान, सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा सहित दर्जनों किसान नेताओं को फूलमाला पह नाते हुए पगड़ी बांध कर सम्मानित किया गया।आंदोलन को नए रूप में विकसित करने के लिए विधिवत रुप से किसान संघर्ष मोर्चा गौतम बुध नगर के गठन का ऐलान किया गया।