★आलोक तिवारी★
★मथुरा★
हर तरफ श्रद्धालुओं का उमड़ा जन सैलाब जन्माष्टमी पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए शासन और प्रशासन ने की है जबरदस्त तैयारी
♂÷भगवान श्री कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा में मध्य रात्रि को देवकी और वासुदेव के घर में लल्ला के रूप में भगवान श्री कृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही श्रद्धा भाव और धूमधाम के साथ मनाने की तैयारी जबरदस्त ढंग से पूरी की गयी है।
इस पुनीत दिवस व क्षण के साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालु पधारे हैं। सड़कों पर भक्ति और श्रद्धा का जन सैलाब उमड़ा पड़ा है। चारों तरफ भक्ति भाव में विभोर भक्तजनों का आवागमन बना हुआ है। बृजवासियों ने श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए जगह-जगह भोग प्रसाद फलाहार प्याऊ आदि खाद्य सामग्रियों के भंडारे लगाए हुए हैं। पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैदी के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं।
भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी के पर्व को राज्य सरकार के प्रयास से करोड़ों रुपया खर्च कर पूरे शहर के प्रमुख चौराहे,शहर के प्रमुख मार्गो और मंदिर के आसपास तथा मंदिर परिसर को बहुत ही भव्यता के साथ सजाया गया है। गुरुवार की मध्य रात्रि देवकीनंदन का जन्म होना है, इस पावन दिन पर अपने आराध्य के दर्शन करने तथा साक्षी बनने के लिए देश-विदेश से लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं ने मथुरा में डेरा जमा लिया है । उन्हें उस वक्त का इंतजार है जब भगवान श्री कृष्ण अवतरित होंगे।
पूरे दिन शहर में हर तरफ श्रद्धालुओं का जन सैलाब देखने को मिला कड़ी धूप और गर्मी की चिंता किए बगैर महिला और पुरुष श्रद्धालु प्रमुख मंदिरों में दर्शन करते और शहर भर में सरकार के द्वारा जगह-जगह स्टाल लगाकर, लोक गायको को भगवान श्री कृष्ण की भाव और भक्ति से संबंधित गीत और भजन गाकर श्रद्धालुओं भाव को विभोर करते हुए देखे गए । इस तरह की व्यवस्था दर्जनों जगह पर की गई है । इसके अलावा अनेकों जगहों पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाए गए हैं जो ब्रज संस्कृति के आधार पर हैं। श्रद्धालुओं को सेल्फी प्वाइंटों पर अपनी फोटो बनाकर इस पल को यादगार बनाने के लिए अपने मोबाइल में कैद करते देखा गया ।
राष्ट्रीय राजमार्ग सभी प्रमुख मार्गो बाजारों में सैकड़ो जगह भक्त जनों के द्वारा श्रद्धालुओं के लिए भंडारे आयोजित किए गए हैं । जिनमें श्रद्धालुओं को मिष्ठान ,सब्जी ,पूरी और फल के अलावा शीतल जल का वितरण किया गया भंडारों पर श्रद्धालुओं की लाइन लगी देखी गई, मथुरा वृंदावन नगर निगम के द्वारा सफाई की व्यवस्था व्यापक स्तर पर की गई है। कहीं भी गंदगी इतने बड़े कार्यक्रम के दौरान दिखाई नहीं दी गई जिलाधिकारी शैलेंद्र कुमार सिंह और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश कुमार पांडे के अलावा नगर आयुक्त अनुनय झा अपनी अपनी टीम के साथ पूरे नगर का अवलोकन करते हुए अपने अधीनस्थों को निर्देशित करते रहे ।
श्रद्धालु शाम होते ही श्री कृष्ण जन्म स्थान मंदिर में अपना स्थान सुनिश्चित करते रहे हैं सभी को इंतजार है अपने आराध्य के जन्म का मंदिर परिसर में बने लीला मंच पर सुबह से ही प्रमुख लोक कलाकारों के द्वारा भगवान श्री कृष्ण एवं ब्रज संस्कृति पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई जिन्हें लोगों ने मुक्त कंठ से सराहा।