(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ शार्प शूटर योगेश की तलाश कई राज्यों की पुलिस को थी उसके पास से पिस्टल,कारतूस के साथ बरामद हुई बाइक
देश विदेश में आतंक का पर्याय बन चुके माफिया लारेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया, उसके पास से पिस्टल, कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
बताया जाता है कि मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में गुरुवार की सुबह लाॅरेंस गैंग के शूटर योगेश कुमार के साथ मथुरा और दिल्ली पुलिस का आमना सामना हो गया।
मुठभेड़ के दौरान शार्प शूटर के पैर में गोली लगी, जिससे वह घायल हो गया, फिलहाल उसे इलाज के लिए हाॅस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बता दें कि अचूक निशांची योगेश कुमार को दिल्ली समेत कई राज्यों की पुलिस तलाश रही थी।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से नादिरशाह हत्याकांड के मामले में लाॅरेंस गैंग के शूटर योगेश कुमार की तलाश में जुटी हुई थी। गुरुवार सुबह मुखबिर की सूचना पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में पहुंची। जहां उसे योगेश कुमार उर्फ राजू (26) पुत्र प्रेम बाबू निवासी बदायूं के छिपे होने की जानकारी मिली। लोकेशन मिलते ही दिल्ली पुलिस और रिफाइनरी थाना पुलिस की एक टीम योगेश को अरेस्ट करने के लिए दिल्ली-आगरा नेशनल हाईवे पर तलाश करने लगी।
पुलिस उसे अरेस्ट कर पाती इससे पहले ही वह बाइक से रेलवे फाटक की ओर भागने लगा जहां उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई। पुलिस की गोली उसके पांव में लगी जिससे वह घायल हो गया। इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर हाॅस्पिटल में भर्ती कराया। पुलिस ने योगेश के पास से 32 बोर की पिस्टल, 10 कारतूस और बाइक बरामद की है।