(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
चीफ़ मिनिस्टर योगी ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की मूर्ति का अनावरण कर जनसभा को किया संबोधित
2024 का एक ही संकल्प, फिर एक बार मोदी सरकार कहा मुख्यमंत्री योगी ने
मुख्यमंत्री ने जौनपुर के लिए 899 करोड़ की 256 विकास परियोजनाओं का किया लोकार्पण और शिलान्यास
जनसभा के दौरान लोस प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह,राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी,राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव,MLC ब्रिजेश सिंह प्रिंसु,MLA रमेश मिश्रा,रमेश सिंह,जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह,प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह आदि रहे मौजुद
वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप ने कहा कि घास की रोटी खाएंगे किन्तु विदेशी हुकूमत के सामने शीश नही झुकाएंगे।
आज शनिवार को जौनपुर के कलीचाबाद में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाराणा प्रताप की मूर्ति के अनावरण के पश्चात जनसभा को सम्बोधित करते हुए यह बात कही।
उन्होंने आगे कहा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप गुलामी की जंजीरों को तोडने वाले महानायक के रूप में हैं, आज सैकड़ों वर्ष के बाद भी देश में स्वाभिमान, शौर्य व प्रराक्रम की बात आती है तब महाराणा प्रताप, छत्रपति शिवाजी महाराज, गुरु गोविन्द सिंह, रानी लक्ष्मी बाई के प्रति प्रत्येक भारतवासी के मन में सम्मान आता है।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि महाराणा प्रताप की प्रतिमा भी स्वाभिमान का प्रतीक है जो राष्ट्रवाद के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जौनपुर को सड़क, पेयजल के साथ समग्र विकास से जुड़ी 899 करोड़ रुपये की 256 विकास परियोजनाओं की सौगात दी।
उन्होंने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को चाबी, चेक, टेबलैट व लैपटॉप आदि प्रदान किया।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2024 का हमारा एक ही संकल्प होना चाहिए और वो है एक बार फिर मोदी सरकार।
चीफ़ मिनिस्टर ने कहा कि नगर निकाय चुनाव में दशकों की ख्वाहिश को आपने पूरा करते हुए नगर पालिका में मनोरमा मौर्या को विजयश्री दिलाकर ट्रिपल इंजन की सरकार चलाने के लिए बहुमत दिया। इन्होंने विश्वास दिलाया कि जब यहां पर आएंगे तो विकास परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब देश आजादी का शताब्दी महोत्सव मनाएगा तो हमें कैसा भारत चाहिए। विकसित भारत के लिए पंच प्रण का संकल्प प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दिया था जिसको पूरा करने के लिए लोकसभा चुनाव में बारी बहुमत से जिताकर भेजने का संकल्प हम सभी को लेना होगा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुण्डे माफियाओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जो भी कानून हाथ में लेगा उसको बख्शा नहीं जायेगा।

इसके पूर्व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पहुंचने पर लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह व राज्यमंत्री गिरीशचंद्र यादव द्वारा उनको प्रभु श्रीराम की प्रतिमा भेंट की गई और मंच पर उपस्थित विशिष्ट जनों ने उनका स्वागत किया।
इस मौके पर राज्यसभा सदस्य श्रीमती सीमा द्विवेदी, खेलकूद व युवा कल्याण राज्य मंत्री स्वतन्त्र प्रभार गिरीशचंद्र यादव, विधान परिषद सदस्य बृजेश सिंह प्रिंसु, बदलापुर विधायक रमेश मिश्रा, शाहगंज विधायक रमेश सिंह जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह, पार्टी प्रवक्ता ओमप्रकाश सिंह समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

बीजेपी के लोकसभा प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह ने अपनी उम्मीदवारी घोषित होते ही एक हफ़्ते में फायर ब्रांड छवि वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण और जनसभा कराकर अपने आक्रामक चुनावी अंदाज़ का ट्रेलर जौनपुरवासियो को दिखा दिया है कि क्यों जौनपुर सदर लोकसभा सीट इस वक्त राजनीतिक पंडितो के लिए चर्चा ए ख़ास बनी हुई है।
मुख्यमंत्री के आने से लेकर जाने तक ज़िला प्रशासन की सांसे टंगी रही।