(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश की प्रादेशिक परिषद की बैठक कौशल विकास मिशन आईटीआई, लखनऊ के परिसर में स्थित सभागार में भारत स्काउट गाइड उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष श्री महेंद्र सिंह जी (पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें जनपद मथुरा से मनोज रावत प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय ऊमरी को असिस्टेंट लीडर ट्रेनर (स्काउट) की राष्ट्रीय प्रशिक्षण केंद्र पचमढ़ी (मध्यप्रदेश) पर आयोजित हुई परीक्षा उत्तीर्ण करने पर ऑनरेबल चार्ज प्रमाण पत्र माननीय अध्यक्ष जी एवं प्रादेशिक मुख्य आयुक्त (भारत स्काउट और गाइड्स, उ0प्र0) डॉ. श्री प्रभात कुमार जी (आई.ए.एस.) द्वय के द्वारा प्रदान कर सम्मानित किया गया।
प्रादेशिक प्रशिक्षण आयुक्त श्री अरविन्द श्रीवास्तव जी एवं लीडर ट्रेनर श्री अशोक सोलंकी जी द्वारा बीड्स पहना कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर जिला संस्था मथुरा से जिला मुख्यायुक्त डॉ कमल कौशिक, जिला कमिश्नर स्काउट निखिल अग्रवाल, जिला कमिश्नर (एडल्ट रिसोर्स,स्काउट) डॉ अखिलेश यादव, जिला कमिश्नर (बुलबुल) अंजना शर्मा, श्रीमती प्रेमा पानू प्रधानाचार्या एवं अशोक सोलंकी (लीडर ट्रेनर) जिला संगठन आयुक्त,जिला सचिव जोगेंद्र सिंह, जिला कमिश्नर (एडल्ट रिसोर्स )श्रीमती कविता सक्सेना, जिला कमिश्नर (गाइड) डॉ. शालिनी अग्रवाल, जिला कमिश्नर (रोवर) कृष्णवीर सोलंकी, हरिओम गुप्ता जिला संगठन कमिश्नर (कब) जिला संगठन आयुक्त गाइड श्रीमती गुरुप्यारी सत्संगी, डॉ. अनिता मुद्गल, दयाशंकर शर्मा, इंद्रपाल सिंह, हेमराज सिंह आदि ने मनोज रावत को सम्मानित किये जाने पर हर्ष व्यक्त किया है।