(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ बनारस की तर्ज़ पर जौनपुर के सर्वांगीण विकास के लिए कृपाशंकर सिंह को मुम्बई के बजाय गृह जनपद जौनपुर से चुनाव लड़ा रहे हैं मोदी
✓ वर्ष 2014 से कांग्रेस समेत विपक्षियों के लिए अपराजेय बने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जौनपुर में जनता से करेगें दोनों सीट जिताने की गुहार
✓ “होइए वही जो राम रची राखा” कह पूर्व सांसद बाहुबली नेता धनंजय सिंह ने बुधवार को समर्थको के बीच मोदी -योगी के कसीदे पढ़ बीजेपी को शानदार तरीके से जिताने की अपील की
ज़िला पंचायत अध्यक्ष और पूर्व सांसद धनंजय सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती श्री कला सिंह ने बुधवार को दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह से की है मुलाकात
आज जौनपुर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जौनपुर लोकसभा सीट से चुनावी अखाड़े में उतरे कृपाशंकर सिंह और मछलीशहर सुरक्षित सीट से बीपी सरोज के लिए जनता से जीत का आशीर्वाद दिलाने के लिए आ रहे हैं।
भारतीय जनता पार्टी के सुपर स्टार लीडर नरेंद्र मोदी दोनों लोकसभा सीट को “अबकी बार 400 पार” के लक्ष्य को पूर्ण करने हेतु जनता के मन मस्तिष्क में मोदी -योगी सरकार के द्वारा किए गए विकास कार्यों की रिपोर्टकार्ड रखने के साथ ही केन्द्र में तीसरी बार भी मोदी सरकार बनाने के लिए कृपाशंकर सिंह और बीपी सरोज को जिताकर दिल्ली भेजने की गुजारिश करेंगे।
पीएम मोदी के कार्यक्रम तय होते ही जौनपुर और मछलीशहर के बीजेपी संगठन के साथ ही आरएसएस और उनकी सभी अनुवांशिक संगठन मोदी की रैली को ऐतिहासिक साबित करने के लिए जी जान से लगे हुए हैं।
जौनपुर जिले के सहोदरपुर निवासी कृपाशंकर सिंह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के काफ़ी नजदीकी माने जाते हैं जिसके चलते ही उनको महाराष्ट्र के मुम्बई की किसी सीट की बजाय गृहजनपद जौनपुर की पिछ्ले लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीट को जीतका जादू चलाने के लिए लाया गया है।
कृपाशंकर सिंह ने यू तो राजनीति का ककहरा कांग्रेस में रहकर सीखा और अपनी कार्यशैली से महाराष्ट्र ही नही बल्कि देश के बड़े नेताओं में गिने जाने लगे थे और उनके सभी पार्टियों के शीर्ष नेताओं के साथ अच्छे सम्बन्ध हैं।
कई बार विधायक और एक बार गृहराज्यमंत्री जैसे महत्त्वपूर्ण पद का दायित्व निभाने वाले आदमकद नेता कृपाशंकर सिंह ने, कांग्रेस द्वारा सेना के द्वारा पाकिस्तान में घुसकर किए गए एयर स्ट्राइक पर सेना के शौर्य पर सवाल उठाने और मोदी सरकार द्वारा जम्मू और कश्मीर राज्य से 370 और 35ए हटाकर देश के बाकी राज्यों की तरह ही बनाने पर भी कांग्रेस द्वारा विरोध करने पर कांग्रेस छोड़ते हुए बीजेपी ज्वाइन कर लिया था।
मालुम हो कि यू तो देश भर से लोग रोजी रोज़गार के लिए मुम्बई पहुंचते हैं किन्तु मुम्बई में आज हर छठवां व्यक्ति जौनपुरवासी है।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की इच्छा थी कि कृपाशंकर सिंह मुम्बई में मंत्री, विधायक रहते जिस तरह से उल्लेखनीय कार्य किया है उसी तरह से जौनपुर लोकसभा सीट से चुनाव जीतकर बनारस की तरह ही जौनपुर को भी विकास की राह पर दौड़ा सकते हैं।
जिसके चलते ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कृपाशंकर सिंह को अपने चुनावी ज़िले बनारस सीट के पड़ोसी ज़िले जौनपुर लोकसभा सीट 73 से उम्मीदवार बनाया है।
इनको यहां से प्रत्याशी बनाने का सबसे बड़ा कारण यह था कि एक तो कृपाशंकर सिंह को बड़े विकास कार्यों को कराने का बखूबी अनुभव है तो दूसरा सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक यह है कि इनके नरेंद्र मोदी और अमित शाह से उस समय से घनिष्ठ संबंध हैं कि जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे और अमित शाह गृहमंत्री तो वहीं कृपाशंकर सिंह महाराष्ट्र सरकार के गृहराज्यमंत्री के पद पर कार्यरत थे।
मालुम हो कि चुनाव की घोषणा के पूर्व ही केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जौनपुर में एक जनसभा में दस हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट को स्वीकृति दे दिया है।
उत्तर प्रदेश के सर्वाधिक चर्चित चुनावी लोकसभा सीट जौनपुर बनी हुई है क्योंकी पूर्व सांसद ओर बाहुबली धनंजय सिंह पहले तो एक पूराने मानले में सात वर्ष की सज़ा होते ही चुनाव लड़ने के अयोग्य हो जाते है जिस पर वह अपनी धर्मपत्नी और ज़िला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती श्रीकला सिंह को बसपा से उम्मीदवारी दिलाकर चुनावी अखाड़े में उतार देते हैं।
ऐसे में सपा से प्रत्याशी बांदा जिला निवासी पूर्वमंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को कम किन्तु बीजेपी से क्षत्रिय समाज से प्रत्याशी होने के चलते अपनी धर्मपत्नी के पीछे से चुनाव लड़ रहे धनंजय सिंह बीजेपी उम्मीदवार कृपाशंकर सिंह को नुकसान ज्यादा पहुंचा रहे थे।
कहा जाता है कि राजनीति में सबकुछ जायज होता है सत्ता सुन्दरी को हासिल करने के लिए।
ऐसे में जौनपुर ही नही उत्तर प्रदेश की राजनीति में सनसनी फ़ैला जब हरदम सत्ता से टकराते रहने वाले बाहुबली धनंजय सिंह ने आरोप लगाया कि बसपा ने उनकी पत्नी श्रीकला सिंह का टिकट काट दिया है।
उसके बाद पूर्व सांसद धनंजय सिंह का एक पोस्टर बड़ी तेज़ी से वायरल होता है जिसमे लिखा रहता है कि”होइए वहीं जो राम रची राखा” इससे यह कयास लगने प्रारंभ हो जाते हैं कि बाहुबली अब सताधारी प्रत्याशी को जीतने की ज़मीन तैयार करने में जुट जायेंगे।
उसके बाद बुधवार को अपने विधानसभा क्षैत्र मल्हनी में भारी संख्या में आए अपने समर्थको को बीजेपी प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह को पुरजोर तरीके से समर्थन कर जीत दिलाने की बात कही। बुधवार को ही नई दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से पूर्व सांसद धनंजय सिंह की पत्नी व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति श्री कला सिंह पुष्प देकर मुलाकात करती हैं।
आज गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली तिलकधारी सिंह कालेज के मैदान में होने जा रही है जहां पर अब तक के दो लोकसभा चुनावों में विपक्षियों के लिए अपराजेय बने हुए बीजेपी के खेवैया नरेंद्र मोदी विरोधियों पर जमकर हमलावर होंगे तो अपने पूराने साथी ओर प्रत्याशी कृपाशंकर सिंह के साथ बीपी सरोज के लिए भी जनता से वोट रूपी विजय का आशीष दोनों प्रत्याशियों को देने की गुजारिश करेंगे।
प्रधानमन्त्री की रैली को सकुशल संपन्न कराने के लिए SPG के साथ ही शासन, जिला प्रशासन जी जान से लगे हुए हैं।