बीजेपी कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले व पूर्व विधायक नरेन्द्र मेहता की मौजूदगी में मीरा भायंदर के दो पूर्व पार्षदों ने भी बीजेपी की ज्वाइन
पार्टी में नए आये लोगों को दिया जायेगा भरपूर सम्मान कहा प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रशेखर बावनकुले नें
♂÷UBT प्रमुख उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका देते हुए उनके राष्ट्रीय प्रवक्ता शैलेश पाण्डेय नें उनका मशाल छोड़ आज कमल दल बीजेपी के हो गए।उनके साथ ही मीरा भायंदर के ही उद्धव ठाकरे गुट की पूर्व पार्षद स्नेहा पाण्डेय, कांग्रेस की पूर्व पार्षद सारा अकरम अपने तमाम समर्थकों के साथ मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गईं।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने यूबीटी छोड़कर आने वाले तीनों लोगों को पार्टी में शामिल कर सभी का स्वागत किया।
भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव विक्रांत पाटिल, पूर्व विधायक नरेंद्र मेहता, अमरजीत मिश्रा सहित अन्य मौजूद लोग मौजूद रहे।प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने शैलेश पांडेय को बीजेपी का प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त किया।
प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने इस अवसर पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी का अमृत उत्सव मनाते हुए भारत को आत्मनिर्भर, श्रेष्ठ देश बनाने की परिकल्पना प्रस्तुत की है। प्रधानमंत्री की इस अवधारणा को साकार करने के लिए सभी को प्रयास करना चाहिए। पार्टी ने घर चलो अभियान के माध्यम से 3 करोड़ नागरिकों तक पहुंचने का संकल्प लिया है।
बीजेपी नेता नें यह भी कहा कि पार्टी में आने वाले नए लोगों को भरपूर सम्मान दिया जाएगा।
इस समय उद्धव ठाकरे गुट के सुरेश दुबे, विनोद तिवारी, संदीप शर्मा, संजय गुप्ता, विनायक पाण्डेय, भोलानाथ गुप्ता, विनोद मिश्रा, अभिषेक दुबे आदि भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए हैं।