(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
√ GPS बेस्ड तकनीकी के आधार पर वाहन स्वामियों के बैंक अकाउंट से कट जायेगा टोल मनी,नही रुकना पड़ेगा टोल नाके पर
नये साल में जल्दी ही देश को टोल प्लाजा से मुक्ति मिलने जा रही है।
यह घोषणा केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने किया।
इस पहल को लागू करने के लिए जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम विकसित किया जा रहा है ,जीपीएस बेस्ड टोल कलेक्शन सिस्टम नई टैक्नोलॉजी है।इसकी मदद से टोल कलेक्शन की प्रक्रिया काफी आसान और तेज हो जाएगी।इसके लिए गाड़ी के जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस को यूज किया जाएगा।ये सिस्टम गाड़ी की यात्रा का डिस्टेंस और लोकेशन ट्रैक करेगी।टोल गाड़ी द्वारा की गई यात्रा के हिसाब से निर्धारित होगी।ये राशि सीधे वाहन मालिक के बैंक अकाउंट से कटेगी।इस सिस्टम के लागू होने के बाद अब टोल प्लाजा पर रुकने की जरुरत नहीं होगी,इससे आपकी यात्रा आसान और आरामदायक होगी।
नए सिस्टम के तहत हर गाड़ी में एक जीपीएस ट्रैकिंग डिवाइस लगाया जाएगा। इस डिवाइस की मदद से यात्रा की दूरी और उसकी लोकेशन ट्रैक होगी।
इसके बाद वाहन जब किसी टोल क्षेत्र में प्रवेश करेगा तो टोल अपने आप गाड़ी के मालिक के बैंक खाते से पैसा कट जाएगा।टोल कलेक्शन इससे अधिक पारदर्शी, सरल और तेज होगा।