(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
तीर्थनगरी में बदमाशों ने वृद्ध महिला से लूटपाट करने के बाद ह्त्या कर फरार हो गए सूचना पर पहुँची पुलिस ने केस दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। घटना के बाबत बताया जाता है कि कोसिकलां थाना क्षेत्र के खितावता गाव निवासी धर्मवीर अपनी पत्नी माया (75) के साथ खेत पर बने मकान में रहते थे। माया मकान में नीचे के कमरे और धर्मवीर ऊपर के कमरे में सो रहे थे।
मंगलवार की देर रात घर में घुसे बदमाशों ने माया को दबोच लिया उसके सिर और चेहरे को दीवार पर पटक-पटक कर लहूलुहान कर दिया। इसके बाद कानों के कुंडल,पैर के पायजेब, हाथों में पहनी चूड़ी उतारकर फरार हो गए। बुरी तरह से घायल माया ने कुछ ही समय में दम तोड़ दिया। बुधवार सुबह देर तक जब माया नहीं जगी तो घरवालों ने जाकर देखा कि कमरे में खून बिखरा था यह देख परिवार वालों ने शोर मचाना शुरू कर दिया।
माया का शव खून से लथपथ पड़ा था,चारों और खून के छींटे नजर आ रहे थे। खबर फैली तो गांव के लोग पहुंच गए और इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर एसपी ग्रामीण त्रिगुण विषेन, सीओ आशीष शर्मा, प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह फोर्स के साथ वहां पहुंच गए। फोरेंसिंक टीम ने पहुंचकर साक्ष्य संकलित किए। प्रभारी निरीक्षक अजीत सिंह का कहना था कि जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है।