(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
कृपाशंकर सिंह मित्र मण्डल ने जौनपुर लोकसभा सीट से पूर्व प्रत्याशी व महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्यमंत्री का मनाया जन्मदिन
जिला अस्पताल में फल वितरण के साथ ही वृद्धा आश्रम में CMO के द्वारा उद्घाटित निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में हेल्थ चेकअप के साथ बांटी गई दवाएं

कृपाशंकर सिंह मित्र मंडल ने जौनपुर लोकसभा सीट से बीजेपी के पूर्व प्रत्याशी एवं महाराष्ट्र के पूर्व गृहराज्य मंत्री कृपाशंकर सिंह के जन्मदिन पर बुधवार को जिला चिकित्सालय में भर्ती मरीजों व उनके स्वजन मे फल वितरण करने तथा वृद्धाश्रम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कर सैकड़ो लोगों की नि:शुल्क जांच कर दवा वितरित कर मनाया।
इस अवसर पर भाजपा प्रदेश के मीडिया पैनलिस्ट ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि आज कृपाशंकर सिंह का जन्मदिन है इस अवसर पर हम सभी जनसेवा में अपना योगदान करके उनका जन्मदिन मना रहे है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी वर्ग के लोगों का उत्थान करने के लिए कार्य कर रहे हैं। प्रदेश सरकार अस्पतालों में बेहतर सुविधाएं मुहैया करा रही है। हम सभी का दायित्व है कि सरकारी योजनाओं का लाभ पात्रों तक पहुंचाने में सहयोग करें।
प्रेमराजपुर वृद्धा आश्रम पर चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ लक्ष्मी सिंह ने फीता काटकर किया।
शिविर में डॉ सुबास सिंह ,डॉ ओपी सिंह,सलिल श्रीवास्तव, डॉ हर्ष वर्धन सिंह,डॉ उत्तम गुप्ता ने बृद्धा आश्रम व आये हुए सभी लोगो का निःशुल्क जांच कर आवश्यक दवाएं वितरित की। इसके पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा सभी चिकित्सको का स्वागत किया गया।

अंत मे वृद्धा आश्रम के संचालक रवि चौब द्वारा धन्यवाद दिया गया।
इस मौके पर,कृपाशंकर सिंह मित्र मंडल के शशि मोहन सिंह क्षेम,रत्नाकर सिंह,प्रदीप सिंह सफायर,अजीत सिंह,श्याम राज सिंह,पूर्व जिला पंचायत सदस्य शशि सिंह,सर्वेश सिंह,मुन्ना सिंह,विनोद सिंह,,डॉ विकास सिंह,सहित जिला अस्पताल के डॉक्टर व स्टाफ उपस्थित रहे।