(हरिश्चंद्र पांडेय)
(भिंड)
√ लहार के थाना प्रभारी ने वायरल वीडियो के आधार पर की कार्यवाही और बंदूक के लाइसेंस कैंसिल कराने की प्रक्रिया शुरू
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर रेत माफियाओं की दबंगई का एक वीडियों वायरल हुआ था, जिसमें कुछ लोग एक दूसरे के साथ रेत डालने को लेकर हंगामा करते हुए दिखाई दिए थे। जिसमें एक व्यक्ति मौके पर बंदूक लिए दिखायी दे रहा था।
उक्त वायरल वीडियो पर थाना लहार पुलिस ने संज्ञान लेते हुए आकाश शर्मा, आशु शर्मा, अरविंद कुशवाह सभी निवासी लहार, अनिल शर्मा, प्रमोद चौहान दोनो निवासी रहावली को गिरफ्तार किया गया है।
साथ ही वीडियों में दिख रही बंदूक के लायसेंस निरस्तीकरण हेतु अग्रिम कार्यवाही के लिए पत्र उच्चाधिकारियों को भेजा गया है।