★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
मातोश्री पहुँचने पर UBT प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे व संजय राउत ने काँग्रेस नेताओँ का किया स्वागत
विपक्षी एकता व आने वाले चुनाव के बाबत हुई वार्ता,राहुल गांधी के आने की थी बात किन्तु बीजेपी के वीर सावरकर के मुद्दे पर आक्रामक होने से न आने की रही चर्चा
♂÷आज सोमवार को मुम्बई के बान्द्रा में स्थित मातोश्री में पूर्व मुख्यमंत्री व यूबीटी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे से काँग्रेस नेताओं नें मुलाकात की।
पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के नज़दीकी माने जाने वाले सांसद व काँग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल दिल्ली से आज मुम्बई पहुँचकर मातोश्री गए।
मातोश्री पहुँचने पर उद्धव ठाकरे व संजय राउत नें केसी वेणुगोपाल का स्वागत किया।
वेणुगोपाल के साथ पूर्व कैबिनेट मंत्री व वर्तमान विधायक बाला साहेब थोरात, विधायक व मुम्बई काँग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप,विधायक व काँग्रेस प्रवक्ता चरणजीत सिंह सप्रा और अन्य नेता साथ रहे।
दोनों पार्टियों के नेताओं नें आने वाले नगर निकाय चुनाव व विपक्षी एकता के मुद्दे पर बात की।
मालूम हो कि काफ़ी दिनों से चर्चा गर्म रही कि पूर्व काँग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जल्द ही उद्धव ठाकरे के आवास मातोश्री आने वाले हैं, उनका यह मातोश्री दौरा विपक्षी एकता के मुद्दे पर होगा।
किन्तु राहुल गांधी के द्वारा अनेको बार वीर सावरकर के प्रति अपमानजनक टिप्पणी को लेकर आग बबूला हुई बीजेपी नेताओं नें राहुल गांधी, काँग्रेस के साथ ही इस मुद्दे पर यूबीटी प्रमुख उद्धव ठाकरे पर भी हमलावर थी।
बीजेपी नें अभी पिछले दिनों ही राहुल गांधी को चेतावनी देते हुए कहा था कि पहले वह वीर सावरकर से माँफी मांगे तब जाकर महाराष्ट्र में पैर रखे।
ऐसे में राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि राहुल गांधी नें मातोश्री न आकर एक तीर से दो निशाने साधे है।
पहला कि वह उद्धव ठाकरे व यूबीटी को यह जताया कि उनकी राजनीतिक हैसियत अब महाराष्ट्र में काँग्रेस से काफ़ी कमतर हो चुकी है और आज तक सोनिया, प्रियंका या राहुल गांधी कभी भी मातोश्री नही गए हैं,तो दूसरा वीर सावरकर के मुद्दे पर आक्रामक होकर बीजेपी नें जिस तरह से राहुल गांधी व काँग्रेस को बैकफ़ुट पर धकेल,महाविकास अघाड़ी में मतभेद उत्पन्न कर महाराष्ट्र में खुलकर खेलने लगी थी ऐसे में एक बार फ़िर वीर सावरकर के नाम पर बीजेपी को पोलिटिकल माईलेज और न देना भी था।