(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
छोटी छोटी बातों पर सरकारी अध्यापकों का पक्ष लेने वाली संस्थाओं से मथुरा की जनता पूछ रही है कि फरह ब्लाक के एक विद्यालय का शिक्षक शिक्षा के मंदिर मै अपने छात्रों को नशे की हालत मै टल्ली होकर कौन सी शिक्षा देने पहुंचा।
मोटी मोटी तनखा लेकर काम करने वाले शिक्षक की इस शर्म नाक हरकत ने शिक्षा के पवित्र मंदिर को कलंकित करने की हरकत का शिक्षक संघ के नेताओ से जनता जवाब मांग रही है इस तरह का कृत्य करने वाले अध्यापक के साथ शिक्षक संघ क्या कार्यवाही करवाता है या इसे बचाकर शिक्षा के मंदिर की पवित्रता को कलंकित कराने में इस का साथ देते है।
आपको मामले से अवगत कराते है कि फरह ब्लाक के गढ़ी रामबल टीचर पवन शराब पीकर स्कूल पहुंच गया, पवन ने शराब के नशे मै टल्ली होकर स्कूल के गेट पर ताला भी जड़ दिया और बाहर सड़क पर लेट गया इस पर ग्रामीणों ने सड़क पर लेटे हुए पवन का वीडियो बना लिया और उससे सवाल करने लगे।
ग्रामीणों द्वारा पूछने पर नशे की बात कवूल करते हुए कहा ये आप लोगों के लिए शराब है हमारे लिए दूध इसी से देश की अर्थ व्यवस्था चलती है और सभी सरकारी कार्य इन्ही पैसे की बल पर किए जाते है।
मैने शराब नही दूध पिया है और ताला लगाकर सभी बच्चों को दूध पीने भेज दिया है, शराबी टीचर की सूचना ग्रामीणों ने अधिकारियों को तत्काल दे दी।
शिक्षक की शराब के नशे की हालत का वायरल वीडियो की सूचना खंड शिक्षा अधिकारी विनय प्रताप सिंह के पास पहुंच गई जिस पर अधिकारी द्वारा कहा गया अगर शिक्षक नशे की हालत में है तो निश्चित उस पर कार्यवाही की जायेगी तथा उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जायेगा।
सवाल अब यह बनता है कि शिक्षक संघ बना कर शिक्षकों के हक के लिए लड़ने वाले नेता अपने इस साथी की हरकत पर क्या कार्यवाही करने देंगे या इस शराबी टीचर को बचाने के लिए कोई दबाव की राजनीति खेलेंगे।