(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
√ नवागत पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने कहा कि क्राइम नियंत्रण और बेहतर पुलिसिंग है प्राथमिकता
प्रदेश शासन द्वारा बुलंदशहर से मथुरा जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पद पर श्लोक कुमार को दायित्व दिया गया है।
यूपी कैडर से वर्ष 2014 बैच के आईपीएस अफ़सर श्लोक कुमार ने पत्रकारों के साथ पुलिस लाइन सभागार में परिचय के साथ अपनी प्राथमिकताओं को गिनाया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस सेवा में आने से पहले इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन में इंजीनियर के पद पर कार्य किया।
मूल रूप से बिहार के जनपद पटना सीतामढ़ी के गांव के रहने वाले हैं उनकी पढ़ाई पटना, बेंगलुरु और दिल्ली में हुई है।
इससे पूर्व अंडर ट्रेनिंग नोएडा के थाना जेवर के प्रभारी रहे ,आगरा में विभिन्न सर्किलों में एसीपी के पद पर तैनात रहे, शामली में अपर पुलिस अधीक्षक, गाजियाबाद में एसपी सिटी, हमीरपुर में एसपी और रायबरेली और बुलंदशहर में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात रहे।
नवागत पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से सहयोगात्मक दृष्टिकोण अपनाते हुए सत्य को उजागर करने की बात कही, उन्होंने बताया सत्य तीन प्रकार का होता है एक वादी का सत्य दूसरा प्रतिवादी का सत्य और तीसरा पुलिस का सत्य और मीडिया का कार्य इनमें से असली सत्य को खोजना है किसी भी खबर में अधिकारी की प्रतिक्रिया अवश्य लिखें।
उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं को गिनाते हुए बताया स्थानीय परिस्थितियों के अनुकूल कार्य करना ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार एनफोर्समेंट क्राइम नियंत्रण श्रद्धालुओं को बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था देकर अच्छी छवि लेकर जाने पर ध्यान दिया जाएगा।
मथुरा की सीमा राजस्थान और हरियाणा से जुड़ी हुई है, उन पर होने वाली गैर कानूनी गतिविधियों गंभीरता से लिया जाएगा त्योहार पर बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था की जाएगी साइबर क्राइम के मामले में गोवर्धन थाने पर पूरी सतर्कता रखी जाएगी।
मथुरा जनपद में जमीनों की बढ़ती कीमतों की वजह से अनेक प्रकार की विभाग चुनौती बने हुए हैं किसी का धनहरण ना हो फर्जी तरीके से किसी को जमीनों की खरीद फरोक्त करने वालों बक्सा नहीं जाएगा लोगों की नजर में पुलिस की अच्छी छवि बनाकर रखने का प्रयास किया जाएगा।