★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
जौनपुर नगर के बजरंग घाट पर स्वर्णकार समाज के गणमान्य लोंगो की बैठक अमर जौहरी की अध्यक्षता में हुई सम्पन्न
♂÷आज रविवार को स्वर्णकार समाज जौनपुर की एक विशेष बैठक नगर के बजरंग घाट के मंदिर प्रांगण में प्रतिष्ठित व्यवसायी नन्हे लाल वर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक को सम्बोधित करते हुए नन्हें लाल वर्मा नें कहा कि भारतीय जनता पार्टी व्यापारियों की हितैषी पार्टी है, आज प्रदेश में मुख्यमंत्री योगीजी के शासनकाल में चतुर्दिक विकास हो रहा है, अमन चैन कायम है।ऐसे में स्वर्णकार समाज भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए कृतसंकल्प है।
उपस्थित जनों नें स्वर्णकार समाज के विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श किया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को मज़बूती के साथ समर्थन देकर प्रत्याशियों को विजयश्री दिलाना है।
अध्यक्ष अमर जौहरी ने सभी को एकजुट रहने का संकल्प दिलाया जिससे हर स्तर पर सरकार में समाज की भागीदारी तय हो सके और समाज मज़बूती के साथ अपनी बात रख सके।
लोगों नें भारतीय जनता पार्टी के समर्थन में एकजुट होकर बहुमत से जीत दिलाने का संकल्प लिया गया।बैठक में स्वर्णकार स्वजातीय बन्धुओ नें आपसी मतभेद भुलाकर समाजहित में निर्णय लिया गया की पूरे समाज का एक एक मत भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में मतदान करने की अपील की गई।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से बचाउ सेठ,दिनेश सेठ, राजकुमार सेठ, नरेश सेठ, माणिक चन्द्र सेठ,मोनू सेठ,दीप नरायन सेठ, विनोद सेठ, अमर सेठ, कृपानाथ सेठ, अनिल सेठ गुड्डू, सुनील सेठ, आशीष सेठ समेत गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
उक्त जानकारी जौनपुर सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष अमर जौहरी नें दी है।