(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
NTPC के 24 गाँव के विस्थापित परिवारों के सदस्यों के रोजगार के लिए डीएम और संबंधित अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर लगवाया जायेगा रोजगार मेला कहा अनूप राघव नें
संयुक्त किसान मोर्चा के नेताओं ने डीएम के द्वारा दी गई हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट पर चर्चा के बाद आगे की रणनीति पर हुआ विचार विमर्श
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 9 दिन चले आंदोलन के संबंध में किसान नेताओं की एक बैठक हुई। बैठक में एनटीपीसी, डीएमआईसी, सेतु निगम, डीएफसीसी, अंसल बिल्डर, शिवनाडर यूनिवर्सिटी, हाईटेक वेव सिटी, ईस्टर्न पेरीफेरल वे के संबंध में जिलाधिकारी के साथ गत 22 अक्टूबर को हुई बैठक में लिखित समझौते के बिंदुओं पर चर्चा हुई।
एनटीपीसी के किसान परिषद के नेता अनूप राघव ने समझौते के बारे में कहा कि एनटीपीसी के 24 गांव के विस्थापित परिवारों के सदस्यों के रोजगार के लिए नोएडा, ग्रेटर नोएडा में स्थित उद्योगों में जिलाधिकारी, संबंधित प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालिका अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर रोजगार मेला एक माह की अवधि में लगवाएंगे और किसान परिषद द्वारा रोजगार के लिए दी गई सूची से सेवायोजन करायेंगे।
एनटीपीसी के संबंध में जिलाधिकारी की अध्यक्षता में एक कमेटी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है तथा पत्र भी सौंप दिया गया है। उन्होंने जानकरी दी कि जिसकी बैठक आगामी 5 नवंबर को तय की गई है, कमेटी समान मुआवजा,एनटीपीसी में स्थाई रोजगार के मुद्दे पर विचार करेगी और अपनी सिफारिशें एनटीपीसी को देगी।
जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता सुनील फौजी ने लिखित समझौते के कहा कि डीएमआईसी, सेतु निगम, डीएफसी, अंसल बिल्डर, शिवनादर यूनिवर्सिटी, हाईटेक वेव सिटी, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे से संबंधित एवं प्रभावित किसानों के संबंध में पूर्व में हुए समझौता को लागू करने व नए कानून को लागू करने के संबंध में एवं लंबित अन्य मुद्दों के संबंध में एक माह के अंदर जिलाधिकारी के माध्यम से वार्ता कराई जाएगी जिससे कि उक्त समस्याओं का समाधान हो सके।
संयुक्त किसान मोर्चा के नेतृत्व में 9 दिन चले आंदोलन के बारे में किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने बयान जारी करते हुए कहा कि जिन मुद्दों को लेकर हम आंदोलन में गए थे उन सभी मुद्दों पर जिलाधिकारी के साथ लिखित में सहमति बनी है और इस संदर्भ में आंदोलन पूरी तरह सफल रहा।
किसान परिषद के नेता सुखबीर खलीफा ने कहा कि एनटीपीसी के किसानों के संबंध में जिन मुद्दों को लेकर हम लोग 9 दिन तक आंदोलन में रहे उन सभी मुद्दों पर लिखित सहमति बनी है। जहां तक हाई पावर कमेटी की रिपोर्ट का सवाल है उस पर संयुक्त किसान मोर्चा के सभी संगठन 6 नवंबर को बैठकर आगे के आंदोलन की रणनीति बनाकर घोषणा करेंगे।