★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले ने कहा किसानों,महिलाओं के हितार्थ है बजट
♂÷ छत्रपति शिवाजी महाराज की शासन व्यवस्था से प्रेरणा लेते हुए उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने आज अथरापगढ़ की जातियों और बारह बलुतेदारों को न्याय दिलाने वाला राज्य का बेहतरीन बजट पेश किया।
पेश बजट की भूरि-भूरियह प्रशंसा करते हुए महाराष्ट्र बीजेपी के अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले नें आगे कहा कि वह बजट बताता है कि 21वीं सदी में महाराष्ट्र को किस दिशा में जाना चाहिए और राज्य को एक नई गति भी देगा यह बजट।
उन्होंने कहा कि इस बजट ने राज्य के इतिहास, संस्कृति और विरासत को संरक्षित करते हुए पूरे महाराष्ट्र को ध्यान में रखते हुए समाज के सभी वर्गों की मदद की है। इस बजट का पूरे प्रदेश में स्वागत हो रहा है। इस बजट में किसानों के लिए भारी आर्थिक सहयोग का प्रावधान किया गया है,इसमें महिलाओं के लिए महत्वपूर्ण योजनाएं हैं। संजय गांधी और श्रवण बाल योजनाओं की राशि में वृद्धि कर वंचितों की मदद की है। साथ ही बजट में राज्य की जीडीपी को बढ़ाकर हमारे राज्य को देश का नंबर एक राज्य बनाने के उपाय किए गए हैं। भारतीय जनता पार्टी की ओर से हम इस बजट का स्वागत करते हैं।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बजट के लिए जनता से सुझाव मांगे थे और जनता ने चालीस हजार सुझाव दिए थे, इन सुझावों पर सरकार नें संवेदनशीलता से विचार किया और उनमें से कुछ को बजट में शामिल भी किया गया।बजट में जनभागीदारी की यह अनूठी पहल स्वागत योग्य है।