(आलोक तिवारी)
(मथुरा)
जनपद में विकास प्राधिकरण के कतिपय अधिकारी बाबाओं और भू-माफिया से साँठगाठ कर जमीनों पर अवैध कब्जा करवा रहे हैं जिससे जनता त्रस्त है।
लगता है कि इस को देखने वाला कोई शख्स शासन और प्रशासन में मौजूद नहीं है।लोग तो यहाँ तक चर्चा करना शुरू कर दिये हैं कि योगी सरकार में मथुरा प्राधिकरण के भ्रष्ट तंत्र का उजागर होना असंभव सा प्रतीत हो रहा है।
प्राधिकरण की भ्रष्ट कार्य का जीता जागता सबूत राधा – वैली नाम की कालोनी है। इस का नक्शा पास होने के दावे किए गए और काँलौनी बिक गयी लेकिन नक्शा आज तक स्वीकृति नहीं हुआ है और अब तक नौ करोड़ की धनराशि प्राधिकरण का इस बिल्डर पर बकाया है लेकिन कब जमा होगा यह कोई नही जानता।