★मुकेश सेठ★
★मुम्बई★
माफ़िया अतीक अहमद के छोटे बेटे असद व शूटर गुलाम को झाँसी में यूपी पुलिस व एसटीएफ़ द्वारा मार गिराए जाने के बाद सूबे में तेज़ हो गयी सियासी गर्मी
सपा की आईटी सेल ने मुख्यमंत्री योगी को जातिवादी बताते हुए तमाम बाहुबलियों की ट्विटर पर लिस्ट जारी कर लिखा कि यह सब सीएम के खासमखास व स्वजातीय है
♂÷परसों माफ़िया अतीक अहमद का शूटर बेटा 5 लाख का ईनामी असद अहमद व शूटर गुलाम की झाँसी में यूपी एसटीएफ व पुलिस के द्वारा हुई मुड़भेड़ में मार गिराए जाने के बाद से इस गर्मी के मौसम में सियासी तापमान भी नेताओं की बयानबाजी बढ़ाती जा रही है।
परसों एनकाउंटर में अतीक अहमद का छोटा बेटा असद अहमद व शूटर गुलाम के मारे जाने के बाद सपा अध्यक्ष नेता विपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव नें योगी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इस सरकार को न्यायालय व न्याय व्यवस्था में यकीन नही है, वह सच्चे मुद्दों को सुलझाने के बजाय झूठे एनकाउंटर करा रही है, भाई चारे को ख़त्म कर रही है।
उधर कल उनकी पत्नी व मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिम्पल यादव ने भी इसी तरह का बयान मैनपुरी के अपने दौरे के दौरान दी है।
डिम्पल यादव ने कहा कि योगी सरकार को लोकतंत्र व न्यायतंत्र में भरोसा नही है, अपराधियों को सज़ा देने का काम न्यायालय करती है न कि सरकार फ़र्जी एनकाउंटर कराए।

बसपा सुप्रीमो व पूर्व मुख्यमंत्री मायावती नें भी कहा था कि इस फ़र्जी मुड़भेड़ की जाँच कर दोषी पुलिसकर्मियों पर केस चलना चाहिए।
AIMIM नेता व सांसद असदुद्दीन ओवैसी नें तो इसे मज़हबी रँग देते हुए तीखा बयान दिया था कि योगीराज में सिर्फ़ मुसलमानों को मारा जा रहा है।
मालूम हो कि वर्ष 2005 में तत्कालीन बसपा विधायक राजू पाल की इलाहाबाद में दिनदहाड़े बम व गोलियां चलाकर नृशंस हत्या कर दी गयी थी।जिसमें अतीक व अशरफ़ समेत कई के ऊपर राजू पाल की विधवा पूजा पाल ने केस दर्ज कराया था।
गत 24 फ़रवरी को उसी फ़िल्मी स्टाइल में प्रयागराज में राजू पाल हत्याकांड के मुख्य गवाह अधिवक्ता उमेश पाल व उनके दो सरकारी गनर्स की भी बम गोलियां बरसा कर दिनदहाड़े हत्या कर दी गयी।
जिसके बाद उमेश पाल की विधवा के द्वारा अतीक अहमद,उसकी बीवी शाइस्ता,भाई अशरफ़ अहमद समेत 9 लोंगो के ऊपर केस दर्ज कराया गया था।
इसके बाद योगी सरकार के कड़े रुख से पुलिस व एसटीएफ की टीम ने अब तक चार हत्यारों को मुड़भेड़ में मार गिरा चुकी है।
जिसमें परसों अतीक अहमद के छोटे बेटे असद अहमद व शूटर ग़ुलाम भी है और शाइस्ता समेत तीन शूटर फ़रार चल रहे हैं।
उधर इस एनकाउंटर पर आक्रामक रूख़ अख्तियार करने वाली समाजवादी पार्टी की IT CELL नें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को जातिवादी साबित करने के लिए प्रदेश के राजपूत बाहुबलियों की लिस्ट जारी कर मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।
ट्विटर पर लिखा गया कि ये सब योगी जी के खासमखास हैं?
दरअसल ये सब योगी जी के स्वजातीय हैं, इसलिए अभी तक बचे हुए भी हैं और अपराध भी कर रहे हैं गिरोह भी चला रहे और हत्या,बलात्कार,लूट,डक़ैती, वसूली,रंगदारी कर रहे हैं।
नीचे नोट लिखकर लिखा गया है कि लिस्ट पुरानी है, लेकिन इसमें ज़्यादातर अपराधी भाजपा समर्थित हैं और एक्टिव हैं।