(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ आईएफडब्लूजे बिहार इकाई का प्रदेश सम्मेलन सह आम सभा संपन्न, नयी कार्यकारिणी का हुआ गठन
√ प्रमोद दत्त बिहार इकाई के अध्यक्ष, महासचिव सुधीर मधुकर और मुकेश महान,जितेंद्र सिन्हा एवं आरती चुने गए उपाध्यक्ष
(IFWJ) बिहार इकाई का प्रदेश सम्मेलन सह आम सभा पटना के यूथ हॉस्टल में आज संपन्न हुआ। इस सम्मेलन की अध्यक्षता मुकेश महान ने की।
बिहार के सभी जिलों से आये संगठन के सदस्य इसमें शामिल हुये ।
इस अवसर पर चुनाव पर्यवेक्षक संजीव कुमार और निर्वाचन पदाधिकारी रवि शंकर की उपस्थिति में द्विवार्षिक 2024-25 कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ।
इस नवगठित कार्यकारिणी में अध्यक्ष श्री प्रमोद दत्त, उपाध्यक्ष श्री मुकेश कुमार सिन्हा उर्फ मुकेश महान, श्री जितेंद्र कुमार सिन्हा, सुश्री आरती कुमारी, महासचिव सुधीर मधुकर, सचिव आशुतोष कुमार पांडे, चंद्रशेखर भगत, कौशल किशोर, संगठन सचिव राम नरेश ठाकुर, कार्यालय सचिव प्रभाष चंद्र शर्मा कोषाध्यक्ष महेश प्रशाद सिंह सर्वसम्मति से चुने गये ।

इसके अतिरिक्त प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य के रूप में मोहन कुमार, डॉ ध्रुव कुमार, प्रदीप उपाध्याय, वीणा बेनीपुरी, अभिजीत पांडे, जयप्रकाश सिंह, आभा रानी, सत्यनारायण चतुर्वेदी, चितरंजन कुमार, सत्यकाम सहाय सर्वसम्मति से चुने गये। इसके अतिरिक्त सभी जिला इकाई के अध्यक्ष, महासचिव एवं संयोजक को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाये गये।
मौके पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष प्रमोद दत्त ने सभी का आभार प्रकट किया और भरोसा जताया कि संगठन लगातार पत्रकार हित में कार्य करता रहेगा ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मोहन कुमार, उपाध्यक्ष मुकेश महान, प्रदेश महासचिव सुधीर मधुकर, मुजफ्फरपुर जिलाध्यक्ष के० के० कौशिक, सासाराम से संजय तिवारी, लखीसराय के राजेंद्र राज,छपरा के पंकज श्रीवास्तव,कैमूर के राशिद रौशन,वीणा बेनीपूरी, रमाशंकर आदि समेत विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधियों ने भी सभा को संबोधित किया।
कार्यक्रम के अंत में संगठन सचिव रामनरेश ठाकुर द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।