(मुम्बई)
आबादियों में तोड़फोड़ की कार्रवाई के विरोध में ग़ेनो प्राधिकरण सीईओ से मिला किसान सभा का प्रतिनिधिमंडल
गौतमबुद्ध नगर जनपद के ग्रेटर नोएडा के गांव मायचा में प्राधिकरण द्वारा आबादियों को कल तोड़ने के किए गए प्रयास से आक्रोशित लोगों ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जाकर अपना विरोध दर्ज कराया।
आज मंगलवार को अखिल भारतीय किसान सभा गौतम बुध नगर के कार्यकर्ताओं ने ग्रेनो प्राधिकरण के सीईओ से मुलाकात कर प्राधिकरण की कार्रवाई पर सख्त विरोध व्यक्त किया।
उक्त मुद्दे पर हुई बातचीत में प्राधिकरण के सीईओ द्वारा किसानों को आश्वासन दिया गया कि आगे से इस तरह की कार्रवाई नहीं की जाएगी।
किसानों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किसान सभा के नेता जय करण बाबूजी, जगबीर नंबरदार, अजी पाल भाटी, गवरी मुखिया, अजब सिंह नेताजी, येतेन्द मैनेजर, मास्टर रणवीर सिंह, विनोद सरपंच, सतीश यादव नेताजी आदि ने किया।