(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
√ एमपी के भिंड जिले में 22 से 29 जनवरी तक किया जा रहा है RSS द्वारा योग चेतना शिविर
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ भिंड की भगत सिंह शाखा का वार्षिक उत्सव एवं योग चेतना शिविर का आयोजन दिनांक 22 जनवरी से 29 जनवरी 2025 तक नवादा पार्क में किया जा रहा है।
जिसमें स्वयं सेवकों द्वारा शारीरिक कार्यक्रम , योग शिविर , स्वास्थ्य शिविर, पर्यावरण जागरूकता अभियान आदि को सप्ताह भर किया जाएगा l शिविर के प्रथम दिवस आज योग व्यायाम एवं शारीरिक परीक्षण हेतु चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर पतंजलि योग पीठ से आई प्रशिक्षक श्रीमती मधु दीक्षित ,सोनाली अग्रवाल निर्मला जैन, दिलीप बघेल ,उत्तम राजपूत द्वारा योग प्रशिक्षण दिया गया।
योग प्रशिक्षक श्रीमती मधु दीक्षित नें कहा कि मानव जीवन में शरीर को स्वस्थ रखने के योग एवं व्यायाम को प्रतिदिन अपनी दिनचर्या में शामिल करना चाहिए क्योंकि स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन का वास होता है हमारे ऋषि मुनियों ने वर्षों की तपस्या के बाद योग व साधना की खोज की है वर्तमान में चिकित्सा विज्ञान भी स्वस्थ शरीर के लिए योग के प्रभाव को बताती है यही कारण है कि पूरा विश्व आज योग की तरफ आकर्षित हो रहा है l
शिविर में उपस्थित एडवोकेट जेपी दीक्षित ने संघ के शताब्दी वर्ष में लिए गए संकल्प पंच परिवर्तन समरसता ,पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन ,स्वदेशी एवं नागरिक कर्तव्य आदि के बारे में उपस्थित लोगों को विस्तार से समझाया उन्होंने कहा कि इन पंच परिवर्तनों के माध्यम से हम समाज में बेहतर परिवर्तन कर सकते हैं lइस अवसर पर संघ के विभाग संघ चालक श्री महेंद्र शर्मा एवं जिला सह संघ चालक श्री सुनील अग्रवाल सहित एक सैकड़ा स्वयंसेवक एवं समाज बंधु उपस्थित रहेl