(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ समस्या का शीघ्र समाधान न हुआ तो देंगे अनिश्चितकालीन धरना: गंगेश्वर दत्त शर्मा
गौतमबुद्ध नगर ज़िले के ग्रेटर नोएडा, डेरिंन गांव ईकोटेक थर्ड ग्रेटर नोएडा पर वर्षों- वर्षों से लगते आ रहे सप्ताहिक बाजार को प्राधिकरण कर्मचारियों द्वारा 19 जून 2024 को एकाएक पहुंचकर जबरन बंद करवा दिया गया। जिसके चलते वेंडर्स का काफी नुकसान हो रहा है जिससे वेंडर्स में काफ़ी आक्रोश व्याप्त है।
आज इसी मुद्दे को लेकर सीटू ने सड़क पर उतर कर जोरदार प्रदर्शन किया।
प्राधिकरण द्वारा पथ विक्रेता अधिनियम 2014 का खुला उल्लंघन कर की गई उक्त कार्रवाई के विरोध में 24 जून को पथ विक्रेता कर्मकार यूनियन गौतम बुद्ध नगर के महामंत्री व सीटू जिलाध्यक्ष- गंगेश्वर दत्त शर्मा, सीटू जिला सचिव- राम स्वारथ के नेतृत्व में वेंडर्स ने ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर प्रदर्शन कर प्राधिकरण के सीईओ को संबोधित ज्ञापन दिया।
दिए गए ज्ञापन में मांग किया गया है कि वेंडर्स को व्यवस्थित करने की कार्रवाई जब तक पूरी नहीं होती है तब तक उन्हें मौजूदा स्थान पर दुकान लगाने दी जाए या तुरंत स्थाई/ अस्थाई जगह चिन्हित कर रोजगार करने के लिए जगह उपलब्ध कराई जाए क्योंकि यही व्यवस्था पथ विक्रेता अधिनियम 2014 में भी की गई है।
ज्ञापन प्राधिकरण के अधिकारी हिमांशु ने लिया और उन्होंने आश्वासन दिया कि शीघ्र कार्रवाई कर समस्या का समाधान किया जाएगा।
सीटू नेता गंगेश्वर दत्त शर्मा ने कहा कि यदि समस्या का समाधान शीघ्र नहीं किया गया तो प्राधिकरण पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया जाएगा।जिसकी सम्पूर्ण जवाब देही प्राधिकरण के अधिकारियों की होगी।