(मुकेश सेठ)
( मुंबई)
डॉ राव के घर पहुंच कर सपा के राष्ट्रीय महासचिव व विधायक ने परिजनों को दी सांत्वना व उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर किया नमन
देश में पत्रकारिता को निर्भीक बनाने और अपने छह दशकीय कलमकारी की यात्रा में आपातकाल से लेकर गत 9 तारीख़ तक पत्रकारों के हितों के लिए आवाज़ बुलंद करने वाले पत्रकार डॉ के विक्रम राव के निधन के बाद उनके आवास पर शोक संवेदना प्रकट करने के लिए आमजन से लेकर विशिष्ट जन भी आ रहे हैं।
समाजवादी पार्टी के महासचिव व विधायक शिवपाल यादव ने डॉ राव के माल एवेन्यू आवास पर पहुंच कर उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धावनत हुएं।
शिवपाल यादव ने उनकी पत्नी डॉ सुधा राव, बेटी विनीता राव,बड़े बेटे के. सुदेश राव व छोटे बेटे वरिष्ठ पत्रकार के. विश्वदेव राव को ढ़ाढस बधाया।
उन्होंने कहा कि राव साहब निश्छल, निष्पक्ष और निडर पत्रकार के रूप में देश भर में याद किए जाते रहेंगे।