(आलोक तिवारी)
( मथुरा)
√ यम द्वितीया और भाई दूज पर्व को लेकर तैयारियों में जुटा नगर निगम, महापौर ने नगर निगम के अधिकारियों के साथ स्थलीय निरीक्षण कर दिये निर्देश
भाई दूज पर्व पर मथुरा के विश्राम घाट पर होने वाले स्नान को लेकर नगर निगम तैयारियों में जुट गया है.
इस पर्व को लेकर शनिवार को नगर निगम के महापौर और अपर नगर आयुक्त ने यमुना के घाटों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं पूरी करने के निर्देश दिए।
महापौर विनोद अग्रवाल, अपर नगर आयुक्त अनिल कुमार ने बंगाली घाट, स्वामी घाट, विश्राम घाट पर निरीक्षण किया.नगर निगम के मेयर और अपर आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान जल निगम एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की घाट किनारे सभी पंपिंग सबस्टेशनों को सुचारु रूप से चलाया जाए.पर्व के दौरान कहीं भी किसी भी प्रकार से जल भराव की समस्या उत्पन्न न होने पाए। वहीं महापौर विनोद अग्रवाल ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि यम द्वितीया पर यमुना में प्रवेश बैरिकेड्स लगाने सहित नगर निगम द्वारा की जाने वाली समस्त प्रशासनिक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कराए।
इस अवसर गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, प्रदीप गोस्वामी, चिंताहरण चतुर्वेदी, प्रमोद बंसल, विजय शर्मा ,श्याम शर्मा, नितिन चतुर्वेदी, पार्षद हनुमान गुर्जर,बालकिशन चतुर्वेदी,अंकुर गुर्जर, धनंजय सिंह लोधी, पार्षद प्रतिनिधि रामकिशन पाठक, बृजेश अहेरिया, धर्मेश शर्मा, यतेंद्र फौजदार , राजेश कुमार लवानिया सहित अन्य लोग उपस्थित थे।