(मुकेश सेठ)
(मुंबई)
किसान सभा की आज रविवार को संपन्न हुई मासिक बैठक में जिला कमेटी में मुख्यमंत्री के स्तर से किसानों की समस्याओं के संबंध में राजस्व परिषद के अध्यक्ष की अध्यक्षता में बनी कमेटी की सिफारिश के बारे में चर्चा की गई।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉक्टर रुपेश वर्मा ने कमेटी के सदस्यों को अवगत कराया कि कमेटी के अध्यक्ष 3 अगस्त को नोएडा आए थे ,मीटिंग में रिपोर्ट के फाइनल होने की संभावना है यदि सिफारिशें किसानों के पक्ष में जाती हैं तो मुख्यमंत्री स्तर से सिफारिशों को लागू करने के लिए मुलाकात की जाएगी। उम्मीद है कि कमेटी की सिफारिश को मुख्यमंत्री लागू करेंगे।
किसान सभा के संयोजक वीर सिंह नागर ने कहा कि किसानों के लिए 10% का मुद्दा नए कानून को लागू करने का मुद्दा अति महत्वपूर्ण है किसान सभा हर हाल में दोनों मुद्दों को हल करा कर ही दम लेगी। किसान सभा के महासचिव जगदीश नंबरदार ने कहा कि किसान सभा की लड़ाई वाजिब है किसानों के हकों को लेकर रहेंगे यदि मुख्यमंत्री ने सिफारिश को लागू नहीं किया तो किसान सभा प्राधिकरण के दोनों गेट बंद करने का कार्य करेगी।
किसान सभा के जिला उपाध्यक्ष अजब सिंह नेताजी ने कहा कि प्राधिकरण स्तर पर 6% की पात्रता तय करने हेतु एवं लीजबैक की कार्रवाई को तेज गति से करने हेतु गांव के स्तर पर किसान सभा कैंप लगवाने का कार्य कर रही है। साथ ही अन्य मुद्दे जिसमें 208 प्रकरण बादलपुर के एसआईटी जांच के 237 प्रकरण, रोजगार, आबादी निस्तारण, भूमिहीनों की दुकानें सहित प्राधिकरण स्तर पर हल होने वाले मुद्दों को मंगलवार में मुख्य कार्यपालक अधिकारी के साथ बैठकर कार्रवाई हेतु एक्शन प्लान बनवाने का कार्य कराया जाएगा।
किसान सभा की मीटिंग में अजब सिंह नेताजी ,जोगिंदर प्रधान सुरेंद्र यादव, सतीश यादव सुरेश यादव मुकुल यादव, सुशील भाई ,मुकेश खेड़ी ,पप्पू ठेकेदार ,जोगिंदर प्रधान ,नितिन चौहान, मोहित भाटी, रंगलाल भाटी, रईसा बेगम, आशा यादव, रेखा चौहान, संजय इमालिया ,गुरप्रीत एडवोकेट ,भगत सिंह चेची, बिजेंद्र नागर, देशराज राणा, मुकुल चौहान, अजय पाल ,भाटी कोषाध्यक्ष, यतेंद्र, पवन शर्मा एवं जिला कमेटी के सभी सदस्य शामिल रहे।