(मुकेश सेठ)
(मुम्बई)
✓ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री व वर्तमान सांसद त्रिवेन्द्र रावत के हाथों “आओ जी योग करे ” गाने की हुई लॉन्चिंग
आज 21 जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मोके पर योगकुटी के संचालक योगाचार्य संजय नौटियाल के अह्वान पर मधुबन आश्रम मे योग का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
ज़िसमे मुख्य अतिथी के रुप मे पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान सांसद त्रिवेन्द्र रावत और विषेश अतिथी के रूप में पूर्व मेयर श्रीमती अनिता ममगयी मौजूद थी।
मधुबन आश्रम के संचालक श्री परमानन्द जी के सानिध्य मे कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
इस योग दिवस के मोके पर योग राजधानी ऋषिकेश मे योगऋषि पुरूषोत्तम शर्मा ने अपना नया गीत भी लोंच किया, जो की योग के उपर लिखा गया है (आओ जी योग करेंगे )
इस योग गीत को माननीय सांसद श्री त्रीवेन्द्र रावत जी ने लोंच किया ओर काफी सरहना भी की।
ये उत्तराखण्ड प्रदेश का पहला गाना होगा जो की पूर्ण रुप से योग के उपर आधारित है।
ज़िसको योगऋषि ने लिखा है और गाया भी है ज़िसका संगीत शशांक सिंघ ने किया है ज़िसमे सह गायन कुहु गुप्ता ने किया है।
ज़िसको YouTube के
चेन्नल yogrishi purushottam पर देखा जा सकेगा।